A
Hindi News भारत राजनीति Elections Result: पीयूष गोयल से शेयर किया राहुल गांधी का मोए-मोए मोमेंट, खुद की थी हार की भविष्यवाणी

Elections Result: पीयूष गोयल से शेयर किया राहुल गांधी का मोए-मोए मोमेंट, खुद की थी हार की भविष्यवाणी

5 राज्यों मिजोरम, तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानमसभा चुनाव हुए थे। मिजोरम के परिणाम आज जारी हो रहे हैं। वहीं, रविवार को जारी हुए चुनाव परिणाम में तेलंगाना को छोड़कर हर राज्य में कांग्रेस को झटका लगा है।

पीयूष गोयल और राहुल गांधी। - India TV Hindi Image Source : PTI पीयूष गोयल और राहुल गांधी।

हाल ही में देश में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को तेलंगाना छोड़कर बाकी सभी राज्यों में कड़ा झटका लगा है। भाजपा ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर हो रहे हैं। कई जगहों पर कांग्रेस नेताओं के लिए कई मीम भी वायरल हो रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए एक मीम शेयर किया है। 

राहुल की फिसली थी जुबान

दरअसल, बीते दिनों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत का दावा किया था। हालांकि, संबोधन में उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने ये कह दिया कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी सरकार जा रही है। बता दें कि तब राजस्थान और छत्तीसगढ़ दोनों ही जगह कांग्रेस की ही सरकार थी। हालांकि, इन सभी राज्यों में हुए चुनाव के परिणाम सामने आए तो सच में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार चली गई। अब पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के इसी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- "सच हुई राहुल जी की भविष्यवाणी"।

ये रहा विधानसभा चुनावों का हाल

हाल ही में 5 राज्यों मिजोरम, तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानमसभा चुनाव हुए थे। इनमें से मिजोरम को छोड़कर बाकी सभी राज्यों के परिणाम रविवार को जारी हो गए। तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी ने 64 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है। वहीं, भाजपा ने मध्य प्रदेश में 163, राजस्थान में 115 और छत्तीसगढ़ में 54 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है। बता दें कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इससे पहले कांग्रेस की सरकार थी। वहीं, मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस मजबूत स्थिति में मानी जा रही थी।  

ये भी पढ़ें- 'आज संसद में विधायक बनकर बैठूंगा', शीतकालीन सत्र से पहले प्रह्लाद पटेल का आया बयान

ये भी पढ़ें- Parliament Winter Session: संसद में विधानसभा चुनाव परिणाम का दिखा असर, कुछ इस अंदाज में हुआ पीएम मोदी का भव्य स्वागत
 

Latest India News