A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश हाथरस मामला: CBI ने कहा-गैंगरेप के बाद हुई थी पीड़िता की हत्या, आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

हाथरस मामला: CBI ने कहा-गैंगरेप के बाद हुई थी पीड़िता की हत्या, आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय एक दलित युवती से गैंगरेप एवं उसकी हत्या के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने चार आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल किया।

Hathras case: CBI files chargesheet against four accused- India TV Hindi Image Source : PTI हाथरस गैंगरेप मामले में सीबीआई ने चार आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल किया

नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय एक दलित युवती से गैंगरेप एवं उसकी हत्या के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने चार आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल किया। आरोपियों के वकील ने अदालत के बाहर संवाददाताओं को बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने संदीप, लवकुश, रवि और रामू के खिलाफ सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के आरोप लगाए हैं तथा हाथरस में स्थानीय अदालत ने संज्ञान लिया है। बता दें कि हाथरस में इस दलित युवती से अगड़ी जाति के चार व्यक्तियों ने 14 सितंबर को कथित तौर पर बलात्कार किया था। 

पीड़िता की इलाज के दौरान 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी 30 सितंबर की रात उसके घर के पास रात में अंत्येष्टि कर दी गई थी। युवती के परिवार ने आरोप लगाया था कि स्थानीय पुलिस ने आनन-फानन में अंत्येष्टि करने के लिए उन पर दबाव डाला था।

ये भी पढ़ें: शाह महमूद कुरैशी का UAE में दावा, भारत पाकिस्तान पर फिर करने वाला है सर्जिकल स्ट्राइक

हालांकि, स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा, ‘‘अंत्येष्टि परिवार की इच्छा के अनुसार की गई।’’ अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने मामले के आरोपियों--संदीप, लवकुश, रवि और रामू--की भूमिका पर गौर किया है, जो न्यायिक हिरासत में हैं। उन्होंने बताया कि गुजरात के गांधीनगर स्थित प्रयोगशाला (लैबोरेट्री) में आरोपियों की विभिन्न फोरेंसिक जांच भी की गई है। 

ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने बताया यूपी में कब से लगने लगेगा कोरोना का टीका

सीबीआई के जांचकर्ता जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चिकित्सकों से भी मिले। कथित गैंगरेप की घटना के बाद पीड़िता को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को व्यापक स्तर पर आलोचना का सामना करना पड़ा था। 

बाद में, यह मामला सीबीआई को हस्तांतरित कर दिया गया। सीबीआई ने घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की और जांच कार्य अपनी गाजियाबाद (उप्र) इकाई को सौंपा था। टीम, पीड़िता के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर चुकी है। 

यह भी पढ़ें

Weather Forecast: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

कब से पटरी पर दौड़ने लगेंगी सभी ट्रेनें, रेलवे बोर्ड अध्य ने दी जानकारी

Latest Uttar Pradesh News