A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य इन 5 तरीकों से पा सकते हैं परफेक्ट आईब्रो

इन 5 तरीकों से पा सकते हैं परफेक्ट आईब्रो

क अच्छी आईब्रो आपके चेहरे की खूबसूरत को निखार देती है तो वहीं एक खराब आईब्रो आपकी चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देती है।

<p>eyebrows</p>- India TV Hindi eyebrows

नई दिल्ली: एक अच्छी आईब्रो आपके चेहरे की खूबसूरत को निखार देती है तो वहीं एक खराब आईब्रो आपकी चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देती है।  आईब्रो बनवाते वक्त ही कुछ खास बातों की ख्याल रखने की जरूरत है। आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से अच्छी और खूबसूरत आईब्रो के लिए कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं।

आईब्रो पर अच्छे ब्रश का इस्तेमाल करें: अगर आप चाहते हैं कि आपकी आईब्रो खूबसूरत और शेप में दिखे तो इस पर अच्छे तरीके से आईब्रो ब्रश का इस्तेमाल करें।

ज़ेल पेंसिल या आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं: पार्टी या फंक्शन में जा रहे हैं तो आप ज़ेल पेंसिल या आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके आईब्रो खूबसूरत दिखेंगे। सही आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल आपको आईब्रो की बनावट में चार चांद लगा देती है।

सही शेप का आईब्रो बनवाएं​: आईब्रो का सही शेप चेहरे की खूबसूरती के लिए कितना ज्यादा जरूरी है, इससे अमूमन सभी लड़कियां वाकिफ होती हैं। आपकी आईब्रो सही शेप में हों, इससे आपको मेकअप में ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत नहीं पड़ती है। पहले से ही चेहरे में ग्रेस आ जाता है। यह आपके आकर्षण को बढ़ा देता है। यह आपके लिए कितना जरूरी है, इसके बारे में हम आपको बताते हैं। 

ओवल चेहरे पर उभरी हुई आईब्रो अच्छी लगती हैं। जब भी आईब्रो बनवाएं हल्का सा उभार लेते हुए बनवाएं। इस तरह के चेहरे वाली सेलिब्रिटीज भी इसी तरह से आईब्रो बनवाती हैं। अपना आईब्रो इस तरह से बनवाएं कि उसका अंतिम हिस्सा नीचे की ओर मुडऩा चाहिए, कान के निचले हिस्से की तरफ।

Hina Khan Bridal Look: ब्राइडल लुक में हिना खान ने कराया शानदार फोटोशूट, फैंस बोले- कब कर रही हो शादी

बहन के रिसेप्शन में आलिया भट्ट का दिखा सबसे खूबसूरत लुक, तस्वीरें देखते ही आप हो जाएंगे दोबारा दीवाने

Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga Promotion: प्रमोशन के दौरान दिखा सोनम कपूर का एक दम हॉट लुक

Latest Lifestyle News