A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य टैनिंग दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, स्किन में आएगा निखार

टैनिंग दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, स्किन में आएगा निखार

टैनिंग तेज धूप में निकलने के कारण हो जाती है। जानिए कैसे घरेलू उपायों के द्वारा इस समस्या से निजात पाया जा सकता है।

<p>टैनिंग दूर करने के...- India TV Hindi Image Source : INSTRAGRAM/LUNA53104 टैनिंग दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, स्किन में आएगा निखार

गर्मियों के मौसम में स्किन संबंधी कई समस्याओं का सामना करना है। इन्हीं में से एक टैनिंग की समस्या। काफी देर धूप में रहने के कारण स्किन खराब हो जाती है। जिसके कारण स्किन पर  रैशेज, स्किन का ढीलापन, स्किन काली होना और एजिंग आदि हो जाती हैं। सूर्य की किरणों के अधिक संपर्क में रहने के कारण टैनिंग होना एक आम बात है। लेकिन ऐसे में आपकी थोड़ी सी लापरवाही के कारण स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में आप चाहे तो कुछ घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं। 

टैनिंग से निजात पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

नींबू और शहद
नींबू के रस में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो जल्दी से टैन को हटाने में मदद करता है। इसके लिए एक बाउल में थोड़ा सा शहद और नींबू लेकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इसे प्रभावित जगह पर लगाएं। कम से कम 30 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें। आप चाहे तो नींबू के के भाग में थोड़ी सी शुगर डालकर भी रगड़ सकते हैं। इससे आपकी डेड स्किन आराम से निकल जाएगी। 

एली अवराम ने लगाया बीटरूट मास्क, आप इन चुकंदर फेसपैक से पाएं बेदाग ग्लोइंग स्किन

Image Source : instragram/blushes.and.hiccupsबेसन और दही

दही और बेसन
दही में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो सनबर्न को ठंडा करने में मदद करने के साथ हाइड्रेट करता है।  वहीं बेसन आपको नैचुरल ग्लो देने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल करने के लिए एक बाउल में  एक चम्मच बेसन और थोड़ा सा दही डालकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इसके बाद इसे पूरे शरीर पर अच्छी तरह से  लगाएं। कम से कम 20 मिनट लगा रहने के बाद शॉवर ले लें। 

Image Source : instragra,/nazarov60टमाटर

टमाटर
इसमें लाइकोपीन नामक तत्व के साथ  एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। जो डेड स्किन को हटाने के साथ कालेपन को दूर करने में मदद करता है। इसके लिए एक स्लाइस टमाटर की लेकर प्रभावित जगह पर रगड़े। कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें। ऐसा सप्ताह में 2-3 बार करें। 

सोने से पहले बालों में लगाएं ये मैजिकल तेल, कुछ ही दिनों में काले हो जाएंगे सफेद बाल

Image Source : twitter/steveswisconsinएलोवेरा

एलोवेरा
एलोवेरा सेहत के साथ-साथ ब्यूटी के लिए काफी फायदेमंद है। यह टैनिंग हटाने के साथ-साथ स्किन को मॉश्चराइज करने में मदद करता है इसक लिए एक बाउल में थोड़ा सा एलोवेरा जेल और कोई पसंदीदा तेल जैसे लैवेंडर या ट्री टी तेल डालकर मिक्स करें। इसके बाद इसे प्रभावित जगह पर लगाएं। इससे जलन भी कम होगी। 

Image Source : instragram/bougainvillea_healthy/पपीता

पपीता
पपीता नैचुरल एंजाइमों में भरपूर होता है। जो स्किन को आसानी से ब्लीज करने में मदद करता है। वहीं शहद नैचुरल तरीके से आपकी स्किन तो मॉश्चराइज करने में मदद करता है। इसके लिए एक बाउल में 4-5 पीस कच्चा पपीता लें और उसमें एक चम्मच डालकर अच्छी तरह से पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे टैन स्किन में लगाएं। 20-30 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें। 

Latest Lifestyle News