A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य मानसून सीजन में 'कलौंजी का तेल' लगाने से दूर होगी हेयर फॉल की समस्या, जानें बनाने का तरीका

मानसून सीजन में 'कलौंजी का तेल' लगाने से दूर होगी हेयर फॉल की समस्या, जानें बनाने का तरीका

कलौंजी का तेल झड़ते-टूटते बालों की समस्या को दूर करने में सहायक है। साथ ही ये पतले बालों को घना बनाता है।

kalonji oil- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/ORGANIC_SOULATION_BY_NIDA कलौंजी का तेल

कलौंजी के तेल में निगलने और थायमोक्विनोन मौजूद होते हैं। सिर से निकलने वाला प्राकृतिक तेल यानी सीरम आपके सिर को नमीयुक्त रखता है। लेकिन, कई लोगों में इसका उत्पादन कम होता है, जिससे बाल रूखे बन जाते हैं। ऐसे में कलौंजी का तेल सिर की त्वचा को नमी पहुंचाकर बालों की कंडीशनिंग करता है। कलौंजी के तेल में एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी फंगल और ऐंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो कि हर तरह के बैक्टीरिया और गंदगी से सिर की रक्षा करती है। अगर आपको रूसी की समस्यां है, तो यह तेल उसमें भी बेहद असरदार साबित होता है।

Skincare Tips: मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक, बरसात में देंगे फ्रेश लुक, घर पर ऐसे बनाएं

सामग्री 

  • 1 बड़ा चम्मच कलौंजी
  • 1 बड़ा चम्मच मेथी दाना
  • 200 मिली नारियल का तेल
  • 50 मिली अरंडी का तेल
  • कांच का बर्तन

विधि

  • कलौंजी और मेथी के दानों को पाउडर में पीस लें। 
  • इस पाउडर को ग्लास कंटेनर में डालें। नारियल तेल और अरंडी का तेल डालकर मिक्स। 
  • अब कंटेनर को बंद करें और इसे सूरज की रोशनी में रखें। इसे 2 से 3 सप्ताह तक रखें। 
  • हर दो दिन में तेल को हिलाते रहें और 2-3 सप्ताह के बाद इसे बालों में लगाएं। 
  • अच्छे रिजल्ट के लिए सप्ताह में एक या दो बार इस तेल को लगाएं।

पढ़ें अन्य खबरें- 

काली और घनी Eyebrows पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, दिखेगा फर्क

चेहरे पर आई झुर्रियों और लकीरों को दूर करेगा एवाकाडो का तेल, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

ये 5 आदतें आपके बालों के कमजोर और टूटने की हैं वजह

Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। इंडिया टीवी इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।

Latest Lifestyle News