A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य अपनाएं ये ड्रेसिंग सेंस और छोटे कद में भी दिखें स्टाइलिश

अपनाएं ये ड्रेसिंग सेंस और छोटे कद में भी दिखें स्टाइलिश

छोटे कद वाली लड़कियों को कपड़ों के मामले में कई तरह की सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए।

model- India TV Hindi model

नई दिल्ली: छोटे कद वाली लड़कियों को कपड़ों के मामले में कई तरह की सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए। पार्टी, शादी से लेकर कही भी जाने से पहले आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होता है। दिमाग में कई तरह की बातें चलती है कि अपने पार्टनर और ब्वॉयफ्रेंड के सामने लंबा दिखे ताकि उनके सामने आपको बुरा न लगे। नए कपड़े खरीदने पर पहनने से पहले आपको दर्जी से अपनी ड्रेस को सिलवाना पड़ता हैं, जिसके चलते आपको नई ड्रेस पहनने के लिए इंतजार करना पड़ता हैं।

आपको ड्रेस को चुनने से पहले 10 बार सोचना पड़ता हैं ? ये कुछ बातें आमतौर पर कम हाइट की लड़कियों के साथ होती हैं। अगर आप बिना ऑल्टर किए कपड़े पहनते हैं तो किसी जोकर से कम नहीं लगते हैं। औरो की तुलना से आपको कपड़े आसानी से तो मिल जाते होंगे लेकिन अगर हम फैशन की बात करें तो आपके लिए कपड़ों का चयन करना बेहद मुश्किल होता हैं।

दीपिका पादूकोण पर सब अच्छा लग सकता हैं तो मुझ पर क्यों नहीं? ये सवाल हर कम हाइट की लड़कियों के दिमाग में खटकता हैं। लेकिन अब आप चिंता ना करें, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन सुझाव लाएं हैं जिसे ध्यान में रख कर आप अपनी अगली शॉपिंग कर सकती हैं।

लहंगा

lahnga

अगर आप लंबा दिखना चाहती है तो चोली अच्छी फिटिंग वाली पहनें और अपने दुपट्टे को सारी-पल्लू के जैसे ड्रेप करें। इससे आप स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ लंबी भी दिखेगी।

​ये भी पढ़ें:

Latest Lifestyle News