A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य करें इन फेसपैक का इस्तेमाल और पाएं बेदाग ग्लोइंग स्किन

करें इन फेसपैक का इस्तेमाल और पाएं बेदाग ग्लोइंग स्किन

तरबूज फेशियल, खीरा फेशियल, स्ट्रॉबेरी फेशियल और आलू का इस्तेमाल कर फेशियल किया जा सकता है। ये चीजें आपके चेहरे को ताजगी का अहसास देगी और त्वचा को रिजूविनेट करेंगी। इससे गर्मी के मौसम त्वचा को ठंडक महसूस होगा। जानिए ऐसे ही कुछ फेसपैक के बारें में..

glowing skin

ग्रीन टी का यूज
ग्रीन टी का सेवन भी शरीर के लिए काफी फायदेमंद है। इसके लिए आप गर्म पानी में ग्रीन टी बैग डालकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और फिर टी बैग को हटा दें और अब इस गर्म हर्बल टी को पीएं। ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो शरीर से हानकिारक पदार्थो को निकालकर इसे पोषण देता है।

महिलाएं त्वचा में निखार लाने के लिए खीरा, बादाम और शहद से बना पैक भी लगा सकती हैं।

खीरा फेसपैक
वहीं, ब्लॉसम ने खीरे का ओवरनाइट फेसपैक बनाने के बारे में आईएएनएस को बताया, "सबसे पहले मिक्सर के इस्तेमाल से खीरे का रस निकाल लें, अब इसमें गुलाब जल और ग्लिसरीन समान मात्रा में मिलाएं। पेस्ट को न ज्यादा पतला बनाएं न ज्यादा गाढ़ा बनाएं और अब इसे रात में सोने जाने से पहले लगा लीजिए। सुबह में चेहरे को साफ पानी से धुल ले और थपथपाकर सुखा लें। कुछ दिनों में आपको अपने चेहरे के रंग में काफी बदलाव नजर आएगा।"

अगली स्लाइड में पढ़े और फेसपैक के बारें में

Latest Lifestyle News