A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य करें इन फेसपैक का इस्तेमाल और पाएं बेदाग ग्लोइंग स्किन

करें इन फेसपैक का इस्तेमाल और पाएं बेदाग ग्लोइंग स्किन

तरबूज फेशियल, खीरा फेशियल, स्ट्रॉबेरी फेशियल और आलू का इस्तेमाल कर फेशियल किया जा सकता है। ये चीजें आपके चेहरे को ताजगी का अहसास देगी और त्वचा को रिजूविनेट करेंगी। इससे गर्मी के मौसम त्वचा को ठंडक महसूस होगा। जानिए ऐसे ही कुछ फेसपैक के बारें में..

glowing skin

शहद, नींबू का फेसपैक
उन्होंने एक चुटकी हल्दी, एक चोटा चम्मच दूध पाउडर, दो छोटा चम्मच शहद और आधे नींबू का रस मिलाकर फेसपैक बनाने के बारे भी बताया। इसे चेहरे पर लगाकर सूखने के बाद धो लें।

जीरा का फेसपैक
जीरा भी आपके चेहरे की त्वचा के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। ब्लॉसम ने बताया, "काले और सफेद जीरे को समान मात्रा में पीस लें और उसमें दूध या क्रीम मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट बाद धो लें। इसका ज्यादा असर देखना हो तो इस मास्क को हफ्ते में कम से कम दो बार चेहरे पर लगाएं।"

स्किन अलाइव क्लीनिक्स के निदेशक व सलाहकार त्वचा विशेषज्ञ चिरंजीव छाबड़ा का कहना है कि गुलाब जल चेहरे की त्वचा को ताजगी देता है। उन्होंने बताया कि एलोवेरा, खीरा और चंदन से बना फेसपैक टैनिंग को दूर करता है।

Latest Lifestyle News