A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य सरसों के तेल में मिला लें सिर्फ 2 चम्मच हल्दी, ये नेचुरल हेयर डाई सफेद बालों से दिलाएगी छुटकारा

सरसों के तेल में मिला लें सिर्फ 2 चम्मच हल्दी, ये नेचुरल हेयर डाई सफेद बालों से दिलाएगी छुटकारा

Natural Hair Dye: सफेद बालों की समस्या से छुटकारा पाना है और बाजार वाले कैमिकल हेयर कलर से बचना है, तो घर में एकदम नेचुर हेयर डाई बना सकते हैं। हल्दी और सरसों के तेल से बने इस कलर को लगाने से कुछ दिनों में ही सफेद बाल काले हो जाएंगे।

बालों को काला कैसे बनाएं- India TV Hindi Image Source : INDIA TV बालों को काला कैसे बनाएं

आजकल कम उम्र में ही लोग सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं। बालों पर ज्यादा कैमिकल लगाने से ही बाल समय से पहले सफेद होते हैं और फिर सफेद बालों को रंगने के लिए फिर से कैमिकल वाले हेयर कलर का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे बचे हुए काले बाल भी सफेद होने लगते हैं। अगर आप मार्केट में मिलने वाले कैमिकल वाले कलर लगाने से बचना चाहते हैं तो घर में कई तरह से बालों को काला कर सकते हैं। आज हम आपको हल्दी और सरसों के तेल से बालों के लिए नेचुरल हेयर डाई बनाने का तरीका बता रहे हैं। इससे कुछ ही दिनों में आपके बाल एकदम काले हो जाएंगे। सरसों का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद है वहीं हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जानिए हल्दी और सरसों के तेल से कैसे बनाते हैं हेयर डाई और इसे कैस इस्तेमाल करें?

सरसों के तेल और हल्दी से बनाएं नेचुरल हेयर डाई

  1. हेयर डाई बनाने के लिए आपको चाहिए 3-4 चम्मच सरसों का तेल।

  2. तेल को लोहे की कड़ाही या तवे पर डालें और गैस पर गर्म होने के लिए रख दें।

  3. अब तेल में 2 चम्मच हल्दी मिक्स कर लें और इसे धीमी आंच पर चलाते हुए पकाएं।

  4. आपको हल्दी को एकदम धीमी आंच पर ही पकाना है नहीं तो हल्की जलकर बहुत दल्दी काली हो जाएगी।

  5. अब चलाते हुए जब हल्दी और तेल का रंग डाई जैसा काला हो जाए तो गैस बंद कर दें।

  6. तेल को किसी कटोरी में निकाल लें और इसे हल्का ठंडा होने के लिए रख दें।

  7. अब इस हल्की और तेल से तैयार नेचुरल हेयर डाई में आप 1 विटामिन ई का कैप्सूल मिला लें।

  8. इसे सफेद बालों पर अच्छी तरह से लगा लें और काले बालों पर भी लगा सकते हैं।

  9. करीब 2 घंटे तक इसे तेल की तरह ही लगाकर रखें और फिर पानी या फिर किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।

  10. इसे हफ्ते में कम से कम 2 बार जरूर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपके बाल एकदम काले होने लगेंगे।

चुकंदर और संतरे से छिलकों से बालों के लिए बनाएं टोनर, ऐसा रंग आएगा कि नहीं पड़ेगी कलर की जरूरत

 

Latest Lifestyle News