A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर 'टाउ-टे' चक्रवात: जानें तूफान के दौरान क्या-क्या बरतें सावधानियां

'टाउ-टे' चक्रवात: जानें तूफान के दौरान क्या-क्या बरतें सावधानियां

तूफान से आम नागरिकों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। तूफान और चक्रवात के समय खुद को कैसे सुरक्षित रखें। जानिए।

'टाउ-टे' चक्रवात: जानें तूफान के दौरान क्या-क्या बरतें सावधानियां- India TV Hindi Image Source : PTI 'टाउ-टे' चक्रवात: जानें तूफान के दौरान क्या-क्या बरतें सावधानियां

भारत के पश्चिमी तट से उठा चक्रवाती तूफान 'ताउते' सोमवार को महाराष्ट्र में तबाही मचाने के बाद देर रात गुजरात के तट से टकराया। मौसम विभाग के अनुसार लैंडफॉल के दौरान इस चक्रवाती तूफान की स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटा रही।  ऐसे तूफान से आम नागरिकों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। तूफान और चक्रवात के समय खुद को कैसे सुरक्षित रखें जानिए।

  • सरकार की ओर से जारी चेतावनियों को जरूर ध्यान दें। जिससे कि आपको आपातकालीन स्थितियों में मदद मिल सके। 

दीवारों में लगी काली फंगस को दूर करने के अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, दुर्गंध से भी मिलेगा छुटकारा

  • किसी भी अफवाह पर भरोसा ना करें। जब तक अधिकारिक घोषणा ना हो जाएं।
  • आपका घर सबसे सुरक्षित जगह है, लेकिन अगर सरकार की ओर से खतरा देखते हुए आपको घर खाली करने को कहा जाए तो खाली कर दें। 
  • घर की खिड़कियों और दरवाजों में किसी भारी चीज से बंद कर दें। 
  • तूफान के वक्त घर की बिजली को बंद कर देँ। इसके बजाय आप मोमबत्ती, माचिस, टॉर्च आदि का इस्तेमाल करे। 
  • अगर आपके घर गैस पाइपलाइन के जरिए जाते हैं तो मैन लाइन बंद कर दें। जिससे की लीकेज की समस्या ना हो। 
  • घर पर पीने का पानी और खाने की चीजों का पर्याप्त इंतजाम रखें। इसके साथ कोशिश करे कि ऐसे चीजें खाने के लिए रखें जिन्हें पकाना ना पड़े। 
  • घर पर फर्स्ट एड किट जरूर रखें। तूफान के वक्त अगर आपको छोटी सी चोट लगे तो उसका इलाज खुद कर सके। 
  • चक्रवात और तूफान के वक्त बच्चों के साथ-साथ बुजुर्गों का खास ख्याल रखें। 
  • अपने मोबाइल को जरूर चार्ज रखें। जिससे कि आप अपनों के साथ जुड़े रहे। 
  • अगर आपक घर के बाहर है और तूफान में फंस गए हैं तो किसी पेड़ का सहारा ना लें। इसके बजाय किसी कंक्रीट वाले घर के नीचे सहारा लें।
  • अगर आप कार में है और तूफान में फंस गए हैं तो तुंरत की दरवाजे और खिड़की बंद करके पेड़ के नीचे से हटने की कोशिश करे। किसी खुली जगह पर कार पार्क करे।  इसके साथ ही रेडियो ऑफ कर दें। 
  • रोडियों, टार्च के साथ कुछ जरूरत का सामना हमेशा अपने साथ रखें। 

Latest Lifestyle News