A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर इंटरनेशनल अर्थ डे के हुए पूरे 50 साल, गूगल डूडल ने 'मधुमक्खी' को समर्पित किया ये दिन

इंटरनेशनल अर्थ डे के हुए पूरे 50 साल, गूगल डूडल ने 'मधुमक्खी' को समर्पित किया ये दिन

गूगल डूडल ने इस खास दिन को पृथ्वी के सबसे छोटे औऱ महत्वपूर्ण जीव 'मधुमक्खी' को समर्पित किया है।

वर्ल्ड अर्थ डे - India TV Hindi वर्ल्ड अर्थ डे 

दुनियाभर में 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने के कारण इस दिन को मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत पहली बार 22 अप्रैल 1970 से हुआ थी। इस दिन का नाम साल 1969 में जुलियन कोनिग ने रखा था। लोगों के साथ-साथ गूगल डूडल ने भी खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा हैं। 

गूगल डूडल ने इस खास दिन को पृथ्वी के सबसे छोटे औऱ महत्वपूर्ण जीव 'मधुमक्खी' को समर्पित किया है।

22 अप्रैल को World Earth Day मनाने का कारण, थीम, साथ ही जानें कोरोना वायरस के बीच कैसे रखें धरती को सुरक्षित

इस वीडियो में गूगल ने बताया कि हमारी पृथ्वी का छोटा सा जीव मधुमक्खी बड़े काम का है। वह परागण विधि द्वारा हमारी दुनिया की दो-तिहाई फसलों को संभव बनाता है। साथ ही आपको बता दें कि दुनिया में 85% फूलों के पौधे है। 

इस वीडियो में एक छोटी सी मधुमक्खी को दिखाया है जो एक फूल से बैठकर दूसरे फूल में जाती है। जिसमें यह बताने की कोशिश की है कि कैसे जीवन आगे बढ़ता है। 

Latest Lifestyle News