A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर हनुमान जन्मोत्सव 2020: अपने दोस्तों और प्रियजनों को मैसेज और तस्वीरें भेजकर दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

हनुमान जन्मोत्सव 2020: अपने दोस्तों और प्रियजनों को मैसेज और तस्वीरें भेजकर दें हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

हनुमान जयंती भगवान शिव के 11वें अवतार हनुमान जी का आज जन्मदिन है। इस शुभ अवसर पर दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के जिए मैसेज और कोट्स भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दें।

<p>हनुमान जयंती</p>- India TV Hindi Image Source : TWITTER/TEACHERVIKRAM/ हनुमान जयंती

चैत्र शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पूर्णिमा  के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस दिन भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार, यानि श्री हनुमान जी का जन्म हुआ था । वैसे मतांतर से चैत्र पूर्णिमा के अलावा कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भी हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है। 

हनुमान जन्मोत्सव के दिन के संकटमोचन को प्रसन्न करने का सबसे सही दिन माना जाता है। इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से बजरंगबली अपने भक्तों की हर समस्या को हर लेते हैं।  हनुमान जंयती के शुभ अवसर पर दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के जिए मैसेज और कोट्स भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दें। 

Image Source : twitter/SirohiGulshanहनुमान जयंती मैसेज और तस्वीरें

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन,
दुःख-भंजन निरंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन।
हैप्पी हनुमान जयंती 2020

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Image Source : twitter/Praveen97352475हनुमान जयंती

भूत पिशाच निकट नहीं आवे,
महावीर जब नाम सुनावे,
नासे रोग हरे सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत वीरा।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Image Source : TWITTER/varun_debहनुमान जयंती

राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

Image Source : Twitter/mohit2asdfहनुमान जयंती

सब सुख लहै तुम्हारी सरना,
तुम रक्षक काहू को डरना,
आपन तेज सम्हारो आपये,
तीनो लोक हांक ते कापें!
हैप्पी हनुमान जयंती!

यत्र यत्र रघुनाथ-कीर्तिर्नम् तत् तत्र कृत-मस्तक-अंजलिम्
वसुपा-वारि-प्रतिपुर्णा-लोकानां मारुतिम् नमता रक्षसा-अंतका

Image Source : TWITTER/imKangkanSarmaहनुमान जयंती

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहुँ लोक उजागर
राम दूत अतुलित बल धामा
अंजनी -पुत्र पावन सुत नामा।
जय श्री राम जय हनुमान!
इस हनुमान जयंती पर शुभकामनाएं।

Latest Lifestyle News