A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर Google Doodle: दुनिया को कॉन्टेक्ट लेंस की सौगात देने वाला ओटो विक्टेरल के जन्मदिन पर गूगल का तोहफा

Google Doodle: दुनिया को कॉन्टेक्ट लेंस की सौगात देने वाला ओटो विक्टेरल के जन्मदिन पर गूगल का तोहफा

ओटो विक्टेरल ने कॉन्टैक्ट लेंस के आविष्कारक के रूप में सबसे प्रसिद्ध हैं। उनके आविष्कारों ने 'स्मार्ट' बायोमैटिरियल्स जैसी आधुनिक चिकित्सा तकनीकों की नींव रखी

Otto Wichterle Google Honours Czech Chemist Who Invented Soft Contact Lens With A Doodle - India TV Hindi Image Source : GOOGLE Otto Wichterle Google Honours Czech Chemist Who Invented Soft Contact Lens With A Doodle  

गूगल आज चेक केमिस्ट ओटो विक्टेरल (Otto Wichterle ) का 108वां जन्मदिन डूडल बनाकर मना रहा है। आपको बता दें कि विक्टेरल को आधुनिक सॉफ्ट कॉन्टैक्ट लेंस का आविष्कारक के रूप में जाना जाता है। विक्टेरल ने ही कॉन्टैक्ट लेंस का अविष्कार किया था, जिससे आप दुनियाभर के लोग अपनी आंखों की सुरक्षा और जरूरतों के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। 

गूगल डूडल की बात करें तो उन्होंने ओटो विक्टेरल को अपनी उंगलियों पर कॉन्टैक्ट लेंस का एक टुकड़ा हाथों में लिए हुए दिखाया गया है और लाइट को आंख पर पड़ने के बाद रिफ्लेक्शन के रूप में बैकग्राउंड में गूगल लोगो दिखाया गया है। इसके साथ ही गूगल ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो, ओटो विक्टेरल दुनिया को एक-दूसरे से नजर मिलाने में मदद करने के लिए धन्यवाद'

विक्टेरल ने कॉन्टैक्ट लेंस के आविष्कारक के रूप में सबसे प्रसिद्ध हैं। उनके आविष्‍कारों ने 'स्मार्ट' बायोमैटिरियल्स जैसी आधुनिक चिकित्सा तकनीकों की नींव रखी, जिनका उपयोग मानव संयोजी ऊतकों को ठीक करने के लिए किया जाता है।

विक्टेरल वो शख्स थे जो खुद चश्मा पहनते थे और उन्होंने घर पर अपने हाइड्रोजेल विकास का कार्य करना जारी रखा। 

घर पर यूं बनाया था कॉन्टैक्ट लेंस

साल 1961 में ओटो विक्टेरल ने बच्चों के इरेक्टर सेट,फोनोग्राफ मोटर,  एक साइकिल लाइट बैटरी, होममेड ग्लास टयूबिंग  मोल्ड्स से बने DIY उपकरण के साथ बहुत पहले सॉफ्ट कॉन्टैक्ट लेंस का उत्पादन किया। 

Latest Lifestyle News