A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर Vishwakarma Puja 2020: काम में बरकत के लिए होती है 'विश्वकर्मा पूजा', इस खास दिन पर सगे संबंधियों को भेजें ये मैसेज

Vishwakarma Puja 2020: काम में बरकत के लिए होती है 'विश्वकर्मा पूजा', इस खास दिन पर सगे संबंधियों को भेजें ये मैसेज

16 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है। काम में बरकत लाने के लिए भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। विश्वकर्मा पूजा के दिन आप अपने सभी करीबियों को इस मैसेज के द्वारा बधाई संदेश भेजें।

<p>Vishwakarma Puja</p>- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Vishwakarma Puja

16 और 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है। काम में बरकत लाने के लिए भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विश्वकर्मा जयंती के दिन फैक्ट्री, शस्त्र, बिजनेस आदि की पूजा की जाती है। जिससे कि बिजनेस और रोजगार में तेजी से तरक्की हो। विश्वकर्मा पूजा के दिन आप अपने सभी करीबियों को इस मैसेज के द्वारा बधाई संदेश भेजें। 

Image Source : INDIA TVVishwakarma Puja

तू ही रचयिता
इस सृष्टि का है 
सदा ही तेरी जय हो
श्री बाबा विश्वकर्मा
विश्वकर्मा पूजा की बधाई हो।।

Image Source : INDIA TVVishwakarma Puja

निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं
करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं।।

Image Source : INDIA TVVishwakarma Puja

विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं।।

Image Source : INDIA TVVishwakarma Puja

इस दुनिया में छाई है
आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुख में हम
नाम आपका हरदम जपना
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं।।

Image Source : INDIA TVVishwakarma Puja

मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम जिंदगी से हो जाए दूर 
हमेशा रहे हम आपको भक्त 
चमके आपके चेहरे पर नूर 
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं।।

Image Source : INDIA TVVishwakarma Puja

विश्वा विश्वकर्मा प्रभु मेरा
हो प्रसन्न हम बालक तेरा
तू सदा इष्टदेव हमारा
सदा वशो प्रभु मन में हमारा 
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं।।

 

 

Latest Lifestyle News