A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर April Fool's Day 2023 Wishes And Messages: इन फनी मैसेज के जरिए दोस्तों को बनाएं 'अप्रैल फूल', आपका भी दिन भी बन जाएगा मजेदार

April Fool's Day 2023 Wishes And Messages: इन फनी मैसेज के जरिए दोस्तों को बनाएं 'अप्रैल फूल', आपका भी दिन भी बन जाएगा मजेदार

April Fool's Day 2023 Wishes And Messages In Hindi: हर साल 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे (April Fools' Day) यानी मूर्ख दिवस मनाया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे के साथ प्रैंक करते हैं और मजेदार मैसेज और चुटकुले भेजते हैं।

Happy April Fools Day 2023 - India TV Hindi Image Source : INDIA TV Happy April Fool's Day 2023

Happy April Fool's Day 2023 Wishes And Messages: हर साल 1 अप्रैल को अप्रैल फूल मनाया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को बेवकूफ बनाने का काम करते हैं। ऐसे में अगर आप अपने दोस्तों से दूर हैं तो इन फनी मैसेज के जरीए उनके साथ प्रैंक कर सकते हैं। साथ इन मैसेज को भेजकर आप अपने दोस्त और परिवार के लोगों को चेहरे पर मुस्कान भी ला सकते हैं। तो इन मैसेज को भेजकर दोस्तों को जरूर कहें हैप्पी अप्रैल फूल डे।

1. चांद तारों को देख कर कुछ याद आया, 
खिलते गुलाब को देखकर कुछ याद आया, 
दोस्त यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले आपका नाम याद आया।
 Happy April Fool's Day 2023

2. किन्ना सोना तैनु रब ने बनाया
किन्ना सोना तैनु रब ने बनाया
मैंने तैनु 'April Fool' बनाया

3. जब तुम आईने के पास जाते हो
तो आईना कहता है ब्यूटीफूल-ब्यूटीफूल
जब तुम आईने से दूर जाते हो
तो आईना कहता है 'April Fool', 'April Fool'

4. एक पागल था,
बिल्कुल पागल था,
एकदम पागल था,
पागलों का पागल था,
लेकिन घबराओ नहीं,
आपके सामने कुछ भी नहीं था...
हैप्पी अप्रैल फूल डे 2023

5. मैं कश्ती तू किनारा,
मैं धनुष तू तीर,
मैं मटर तू पनीर,
मैं वर्षा तू बादल,
मैं राजमा तू चावल,
मैं हॉट तू कूल,
मैं अप्रैल तू फूल,
अप्रैल फूल बनाया,
बड़ा मजा आया...
Happy April Fool's Day

6.  तुझे रब ने बनाया कितना सोना,
जी करे देखता रहूं,
तुझे अप्रैल फूल बनाऊं
और खिल-खिलाकर हंसता रहूं
हैप्पी अप्रैल फूल डे 2023

7. गुलाब का फूल बागों में खिल रहा है,
चमेली का फूल चमन में महक रहा है, 
कमल का फूल पानी में तैर रहा है
और अप्रैल फूल मेरा स्टेटस पढ़ रहा है।
Happy April Fools Day 2023

ये भी पढ़ें-

इन इनडोर प्लांट्स को घर पर लगाने से मिलेगी शुद्ध हवा, रहेंगे बीमारियों से कोसों दूर और हमेशा तरोताजा

इन 3 कारणों से जरूर खाएं ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit), जानें इसे खाने का सही समय और फायदे

World’s Greatest Places: TIME की लिस्ट में भारत के 2 शहरों की धूम, आपका मनमोह लेगी यहां की खूबसूरती

 

Latest Lifestyle News