A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर चाय में चुटकीभर ये नमक कर सकता है कई कमाल, जानें कैसे करें इसका सेवन और फायदे

चाय में चुटकीभर ये नमक कर सकता है कई कमाल, जानें कैसे करें इसका सेवन और फायदे

चाय में नमक डालने के फायदे: ये बात आज की नहीं है बल्कि, सालों से लोग कुछ खास प्रकार की चाय में इस नमक की मिलावट करते आए हैं। लेकिन, क्यों जानते हैं।

green_tea- India TV Hindi Image Source : FREEPIK green_tea

चाय में नमक डालने के फायदे:  चाय में नमक डालकर पीना, सुनकर ही कुछ चाय प्रेमियों को गुस्सा दिला सकता है। लेकिन, गुस्सा न हों और धैर्य रखते हुए अपनी सेहत के बारे में सोचें। जी हां, आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि कुछ खास प्रकार की चाय में जब आप काला नमक मिलाकर पीते हैं तो ये पेट का मेटाबोलिक रेट बढ़ाता है और इम्यूनिटी बढ़ाकर कई समस्याओं से बचाता है। तो, आइए जानते हैं किस चाय में आपको इस नमक की मिलावट करनी है।

इन 3 चाय में डालें चुटकीभर काला नमक-black salt in tea

1. ग्रीन टी में मिलाएं काला नमक-black salt in green tea

ग्रीन टी में काला नमक मिलाकर पीने से आप इसके एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ डाइजेस्टिव गुणों को भी बढ़ावा दे सकते हैं।  जी हां, अगर आप वेट लॉस कर रहे हैं तो ग्रीन टी में काला नमक मिलाकर पीना आपके पेट की कई समस्याओं जैसे कि अपच, एसिडिटी और बदहजमी को कम कर सकता है।

Image Source : freepikblack_salt_in_tea

मौसम ने बदली करवट, सर्द-गर्म के बीच किसी इंफेक्शन के न हो शिकार खुद को करें ऐसे तैयार

2. नींबू की चाय में मिलाएं काला नमक-black salt in lemon tea

नींबू की चाय में काला नमक मिलाकर पीना कब्ज की समस्या को दूर कर सकता है। ये चाय पेट का मेटाबोलिक रेट बढ़ाती है और फिर आंतों के काम काज की गति में तेजी लाती है। इससे आप जो भी खाते हैं वो तेजी से पचने लगता है और बॉवेल मूवमेंट तेज हो जाता है। इससे पेट साफ हो जाता है और शरीर खुद को डिटॉक्स कर लेता है। 

पिगमेंटेशन के कारण बदरंग हो गया है आपका चेहरा? इस्तेमाल करें ग्रीन टी

3. ब्लैक टी में मिलाएं काला नमक-salt in black tea

ब्लैक टी में काला नमक की मिलावट सेहत के लिए कारगर तरीके से काम कर सकती है। पहले तो ये वेट लॉस में तेजी ला सकती है। दूसरा, काला नमक की खास बात ये है कि ये पेट में डाइजेस्टिव एंजाइम्स को बढ़ावा देता है जिससे खाना तेजी से पचता है, चर्बी कम होती है और मोटापा कम करने में मदद मिलती है। 

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए हैकिसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News