A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर बिल्कुल नए से चमकेंगे काले पड़े तांबे-पीतल के बर्तन, इन घरेलू नुस्खे से लौटेगी खोई चमक

बिल्कुल नए से चमकेंगे काले पड़े तांबे-पीतल के बर्तन, इन घरेलू नुस्खे से लौटेगी खोई चमक

How to clean copper and brass utensils: तांबे और पीतल के बर्तन समय के साथ ऑक्सीडेशन की वजह से काले या गहरे रंग के हो जाते हैं। इन्हें फिर से नए जैसा चमकाने के लिए आपको महंगे पॉलिश पर पैसे खर्च करते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि कुछ घरेलू नुस्खे की मदद से आप इसे क्लीन कर सकते हैं।

तांबे-पीतल के बर्तन साफ करने के घरेलू नुस्खे - India TV Hindi Image Source : FREEPIK तांबे-पीतल के बर्तन साफ करने के घरेलू नुस्खे

भारतीय घरों में तांबे और पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल सदियों से पूजा पाठ और किचन तक में किया जाता रहा है। दरअसल इनके इस्तेमाल के पीछे की वजह है इनके स्वास्थ्य लाभ और धार्मिक महत्व। हालांकि लगातार इस्तेमाल होने से इन बर्तनों की चमक खो जाती है और काले हो जाते हैं। तांबे-पीतल के बर्तनों का कालापन दूर करना काफी मुश्किल होता है। इन्हें साफ करने के लिए लोग तमाम तरह के टिप्स अपनाते हैं लेकिन फिर भी इनसे छुटकारा नहीं मिल पाता। ऐसे में यहां हम आपके लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप आसानी से बर्तन पर लगे काले दाग-धब्बों को दूर कर सकते हैं।

नमक और नींबू का करें इस्तेमाल

नमक और नींबू की मदद से आप तांबे और पीतल के बर्तनों को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए एक नींबू को बीच से दो हिस्सों में काट लें। फिर इसपर हल्का सा नमक लगाएं और इसे बर्तन पर रगड़ें। इससे कुछ ही समय में बर्तन साफ हो जाएंगे। इसके बाद बर्तन को डिशवॉश की मदद से साफ करें।

इमली से करें सफाई

तांबे-पीतल के बर्तनों की सफाई में इमली भी बेहद कारगर माना जाता है। इसके लिए इमली को पानी में भिगोकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बर्तन पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में इसे स्क्रबर से रगड़कर साफ करें।

बेकिंग सोडा और नींबू

बेकिंग सोडा और नींबू का रस भी तांबे-पीतल के बर्तनों को साफ करने में मददगार है। इसके लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे बर्तन पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़े। इसके बाद स्क्रबर और डिशवॉश की मदद से साफ करें। इससे बर्तन पर जमी हुई गंदगी साफ हो जाएगी।

पीतांबरी पाउडर

बाजार जैसा पीतांबरी पाउडर आप घर पर भी बना सकते हैं। बेसन, नमक और थोड़ा सा साइट्रिक एसिड लें। इन तीनों को बराबर मात्रा में मिलाएं और सूखे बर्तन पर रगड़ें। 

 

Latest Lifestyle News