खटमल की वजह से तकिये और गद्दे का नहीं कर पा रहे इस्तेमाल, तो अपनाकर देखें ये आसान ट्रिक, मिनटों में होंगे गायब
How to Get Rid of Bed Bugs: बिस्तरों में खटमलों का होना आम है लेकिन इनसे छुटकारा पाने में काफी दिक्कत होती है। ऐसे में यहां बताए गए घरेलू नुस्खे अपनाकर आप खटमलों से छुटकारा पा सकते हैं।

बिस्तर को लंबे समय तक धूप नहीं लगाने से इनमें खटमल हो जाते हैं। ये अक्सर रातों में काटते हैं जिसकी वजह से लोगों की नींद खराब हो जाती है। साथ ही शरीर पर लाल रंग के चकत्ते निकल आते हैं। ऐसे में शटमल से छुटकारा पाने के लिए लोग न जाने कौन कौन से उपाय करते हैं। लेकिन फिर भी इनसे छुटकारा नहीं मिल पाता। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। यहां हम आपको कुछ आसान घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप खटमलों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।
खटमल से छुटकारा पाने के आसान घरेलू नुस्खे - Easy home remedies to get rid of bedbugs
बेकिंग सोडा
खटमल के छिपने की संभावित जगहों (बिस्तर के कोनों, दरारों) के आसपास बेकिंग सोडा छिड़क दें। बेकिंग सोडा खटमल को सुखाकर मार देता है। इसे लगभग एक सप्ताह तक रहने दें। एक हफ्ते बाद, उस जगह को अच्छी तरह से वैक्यूम क्लीनर से साफ कर लें।
नीम की पत्तियां
नीम में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो कीड़ों को दूर रखते हैं। खटमल के छिपने की जगह पर नीम की पत्तियां रखें। इसकी गंध से खटमल दूर भागते हैं या मर जाते हैं। आप नीम के तेल, पानी और थोड़ा सा कपूर पाउडर मिलाकर एक स्प्रे तैयार कर सकते हैं और इसे बिस्तर, गद्दों और सोफे पर छिड़क सकते हैं।
सिरका और बेकिंग सोडा
सिरका और बेकिंग सोडा को मिलाकर एक घोल तैयार करें और उसे स्प्रे बोतल में भर लें। इस मिश्रण का छिड़काव उन जगहों पर करें जहाँ खटमल मौजूद हैं। सिरका और नीम के तेल/नीम की पत्तियों के पानी का मिश्रण भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
पुदीना
खटमल पुदीने की गंध सहन नहीं कर पाते हैं। इसके लिए कुछ पुदीने की पत्तियां लें और उन्हें अपने बिस्तर के पास या खटमल के छिपने की जगह पर रख दें। तीन-चार दिन बाद पुरानी पत्तियां हटाकर नई पत्तियां रख दें।
गर्म पानी और धूप
खटमल गर्मी को सहन नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अपने चादर, तकिए के कवर और पर्दे को गर्म पानी से धोएं और फिर अच्छी तरह से धूप में सुखाएं। गद्दों, तकियों और कुशन को भी हफ्ते या महीने में कम से कम एक बार तेज धूप जरूर दिखाएं।
लैवेंडर का तेल
खटमल से छुटकारा दिलाने में लैवेंडर का तेल भी असरदार माना जाता है। इसके लिए 10 से 15 बूंद लैवेंडर तेल को 50 मिलीलीटर पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें। इस मिश्रण को खटमल वाली जगहों पर स्प्रे करें।