A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ पढ़िए योगा क्या है? योग के लाभ, योग के नियम, योग के प्रकार और योग आसन

पढ़िए योगा क्या है? योग के लाभ, योग के नियम, योग के प्रकार और योग आसन

पढ़ें योगा क्या है? (Yoga in Hindi), योग के लाभ, योग के नियम, योग के प्रकार और योग आसन: योग अपने आप में एक विज्ञान है और इसलिए इसे जरूरी है अपनी डेली लाइफ में इसे शामिल करें। योग करने से किसी भी इंसान का मानसिक, अध्यात्मिक सभी तरह के पहलु ठीक रहते हैं।

yoga day
योग कब करें और इसका सही समय क्या होता है
सुबह सूर्योदय से एक दो घंटे पहले का समय सही होता है। अगर आप सुबह योगा नहीं कर पाते हैं तो सूर्यास्त के समय भी कर सकते हैं। इसके अलावा इन बातों का खास ख्याल रखें

दिन का कोई समय योगा के लिए तय कर लें

आसन करते वक्त योगा मैट या दरी बिछा लें

पार्क या खुले जगह में योगा करें।

Latest Lifestyle News