A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ जीका वायरस: जानिए इसके बारें में कुछ खास बातें और बचाव

जीका वायरस: जानिए इसके बारें में कुछ खास बातें और बचाव

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसके खिलाप तुंरत कदम उठानें की बात कही है। वह भी बोल चुके है कि इसे खिलाफ लडने वाली किसी भी वैक्सीन का अपनी इजात नही हो पाया है। जानिए इसके बारें में कुछ खास बातें।

zika virus- India TV Hindi zika virus

हेल्थ डेस्क: कुछ साल पहले स्वाइन फ्लू और इबोला के वायरस से पूरी दुनिया परेशान थी। अब मच्छरों से पैदा होने वाला जीका वायरस कई देशों के लिए खतरा बन गया है। माना जा रहा है कि यह भारत में भी अपनी दस्तक दे सकता है।

ये भी पढ़े- 'भयानक तरीके से' फैल रहा है जीका वायरस, भारत पर भी खतरा

जिसके कारण भारत में भी अलर्ट कर दिया गया है। इस समय केवल ब्राजील में इस वायरस ने 4 हजार से ज्यादा बच्चों के दिमाग को क्षति पहुंचाई है जबकि अमरीकी कॉन्टिनेंटल और सब-ट्रॉपिकल रीजन में यह लगातार फैलता जा रहा है। फिलहाल ऐसी कोई दवा या इलाज मौजूद नहीं है, जो जीका वायरस से लड़ सके।  कई देशों में तो डर इतना है कि वे अपने नागरिकों को बच्चे पैदा न करने की सलाह दे रहे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसके खिलाफ तुंरत कदम उठाने की बात कही है। वह भी बोल चुके है कि इसे खिलाफ लडने वाली किसी भी वैक्सीन का अपनी इजात नही हो पाया है। जानिए इसके बारें में कुछ खास बातें।

  • जीका वायरसएडीज मच्छर से फैलता है। यह मच्छर डेंगू भी फैलाता है।
  • यह वायरसअफ्रीका में सन 1940 में खोजा गया था। जो अब तेजी से लैटिन अमेरिका के साथ दुनिया में फैल रहा है।
  • इसके बाद धीरे-धीरे यह वायरस अफ्रीका में भी फैलने लगा। जहां से यह दक्षिण प्रशांत और एशिया की कईं जगहों में फैला। इस साल इस वायरस के लक्षण ब्राजील में देखे गए। डॉक्टरों का कहना है कि 2014 में हुए विश्व कप के दौरान ही शायद यह वायरस ब्राजील आया था।

अगली स्लाइड में पढ़े और बातों के बारें और बचाव के बारें में

Latest Lifestyle News