A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ Yoga Day 2019: 21 जून को योग दिवस के दिन अपने करीबियों को ये मैसेज भेजकर करें योग करने के लिए प्रेरित

Yoga Day 2019: 21 जून को योग दिवस के दिन अपने करीबियों को ये मैसेज भेजकर करें योग करने के लिए प्रेरित

Yoga Day 2019: आप अपने दोस्तों और करीबियों को ये मैसेज भेजकर योग करने के लिए प्रेरित करें। जिससे कि वह हमेशा फिट रहें।

Yoga day 2019- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Yoga day 2019

Yoga Day 2019: हर साल 21 जून को इंटरनेशनल योगा डे (International Yoga Day) मनाया जाता है। इस दिन पूरे देश में ही नहीं पूरे विश्व में जगह-जगह लोग योग करते हुए नजर आ जाएगे। इस दिन राज नेताओं से लेकर सेलिब्रिटीज योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए नजर आएंगे।  वहीं, हम आम लोग भी विश्व योग दिवस के मौके पर रोज़ाना योगा करने का खुद से प्रॉमिस करेंगे। इसके साथ ही आप अपने दोस्तों और करीबियों को ये मैसेज भेजकर योग करने के लिए प्रेरित करें। जिससे कि वह हमेशा फिट रहें।

जो करता योग, उसको नहीं छूता रोग
योगी बनो पवित्री बनो, जीवन को सार्थक बनाओ
योग दिवस की शुभकामनाएं

Image Source : india tvYoga day 2019

योग मनुष्य के मानसिक, शारीरिक और आध्यत्मिक ऊर्जा को बढ़ाता हैं।

Yoga day 2019

योग धर्म नही, एक विज्ञान है
यह कल्याण का विज्ञान, यौवन का विज्ञान
शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान है
योग दिवस की शुभकामनाएं

Yoga day 2019

स्वास्थ्य जीवन जीना जिंदगी की जमा पूंजी
योग करना रोगमुक्त जीवन की कुंजी
योग दिवस की शुभकामनाएं

Yoga day 2019

रोगमुक्त जीवन जीने की हो चाहत
नियमित योग करने की डालो आदत
योग दिवस की शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें-

सेना के जवानों ने घोड़े के ऊपर किए 30 से ज्यादा अनोखे योगासन, देखें अद्भुत VIDEO

International Yoga Day 2019: दुबलेपन से है परेशान, तो लगातार 1 माह ये 2 योगासन करके बढ़ाए वजन

International Yoga Day 2019: PM मोदी से जानें भद्रासन, नाड़ीशोधन, ध्यान और सेतु बंधासन करने के फायदे और तरीका

Latest Lifestyle News