A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल बुध का गोचर, वृष सहित इन 5 राशियों को होगा अपार धनलाभ

बुध का गोचर, वृष सहित इन 5 राशियों को होगा अपार धनलाभ

बुध के कुंभ राशि में इस गोचर से विभिन्न राशि वालों के जीवन पर क्या असर होगा, बुध आपकी जन्मपत्रिका में किस स्थान पर गोचर करेंगे। इसके साथ ही बुध की शुभाशुभ स्थिति में आपको क्या उपाय करने चाहिए।

महाशिवरात्रि के दिन बुध कर रहा है राशिपरिवर्तन, वृष सहित इन 5 राशियों को होगा अपार धनलाभ- India TV Hindi Image Source : INDIA TV महाशिवरात्रि के दिन बुध कर रहा है राशिपरिवर्तन, वृष सहित इन 5 राशियों को होगा अपार धनलाभ

आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार 11 मार्च की दोपहर 12 बजकर 34 मिनट पर बुध देव कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे है और 1 अप्रैल की रात 12 बजकर 44 मिनट तक यही पर रहेंगे। बता दें कि बुध ज्योतिष विद्या, शिल्प, कम्प्यूटर, वाणिज्य और चतुर्थ तथा दशम स्थान के कारक हैं। ये बुद्धि और वाणी के देवता हैं। इनका सीधा प्रभाव दिमाग से मेहनत वाले कार्यों और वाणी से प्रभावित कार्यों पर पड़ता है, जबकि शरीर में मुख्य रूप से गले और कंधों पर इसका प्रभाव रहता है।

फिलहाल बुध के कुंभ राशि में इस गोचर से विभिन्न राशि वालों के जीवन पर क्या असर होगा, बुध आपकी जन्मपत्रिका में किस स्थान पर गोचर करेंगे। इसके साथ ही बुध की शुभाशुभ स्थिति में आपको क्या उपाय करने चाहिए। 

मेष राशि
बुध आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपकी संतान शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहेगी। आप मेहनत के बल पर धन अर्जित कर पायेंगे। इस दौरान आप थोड़े शर्मिले स्वभाव के रहेंगे, लेकिन आप हर कार्य में योग्य भी होंगे। अपनी इच्छा पूरी करने के लिए और शुभ फल प्राप्त करने के लिए  आपको अपने गले में तांबे का पैसा धारण करें या अपने पास रखिए।

Mahashivratri 2021: महाशिवरात्रि के दिन बन रहे हैं दुर्लभ योग, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा

वृष राशि
बुध आपके दसवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको अपने करियर में सफलता की प्राप्ति होगी। साथ ही आपके पिता के जीवन में भी तरक्की सुनिश्चित होगी। साथ ही इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति हर तरह से बेहतर बनी रहेगी। बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए माँ दुर्गा की उपासना करें और इस दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ भी करें।

Image Source : india tvमहाशिवरात्रि के दिन बुध कर रहा है राशिपरिवर्तन, वृष सहित इन 5 राशियों को होगा अपार धनलाभ

मिथुन राशि
बुध आपके नवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको संतान का सुख प्राप्त होगा। जीवन में भाग्य का साथ बना रहेगा। आपका स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी । साथ ही पैसा कमाने के लिये की गई आपकी मेहनत सफल होगी। इस दौरान बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए लोहे की लाल रंग की गोलियां अपने पास रखें और हरे रंग की चीजों को उपयोग में लाने से बचें।

Panchak 2021: महाशिवरात्रि के दिन पड़ रहा है पंचक, गुरुवार के दिन पड़ने के कारण बस न करें ये 5 काम

कर्क राशि
बुध आपके आठवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है। साथ ही आपकी माता और संतान को भी किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। इसके अलावा आपकी आर्थिक स्थिति भी कुछ खास नहीं रहेगी। 1 अप्रैल तक बुध की अशुभ स्थिति से बचने के लिए और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए मिट्टी के बर्तन में पीसी हुई शक्कर डालकर उस पर ढक्कन लगाकर कहीं एकांत में दबा दें।

Image Source : india tvमहाशिवरात्रि के दिन बुध कर रहा है राशिपरिवर्तन, वृष सहित इन 5 राशियों को होगा अपार धनलाभ

सिंह राशि
बुध आपके सातवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल बनाने में परेशानी आ सकती हैं और खासकर कि अपने जीवनसाथी के साथ। साथ ही आपके धन में बढ़ोतरी होने के आसार भी कम ही है। लिहाज़ा 1 अप्रैल तक बुध के अशुभ फलों से बचने के लिए और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए पानी में भिगोये हुए हरे मूंग का मंदिर में दान करें।

Mahashivratri 2021: महाशिवरात्रि के दिन ऐसे शिवलिंग का जलाभिषेक करने से मिलेगा हर दोषों से छुटकारा

कन्या राशि
बुध आपके छठे स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपके मुख से निकले हुए शब्द प्रभावशाली होंगे । आपका धैर्य आपको लाभ दिलाने में मदद करेगा । इसके साथ ही आपके मित्रों की संख्या बढ़ेगी और आपके धन में भी बढ़ोतरी होगी। बुध के शुभ फल प्राप्त करने के लिए कोई भी शुभ कार्य करने से पहले किसी छोटी कन्या का आशीर्वाद जरूर लें।

Image Source : india tvमहाशिवरात्रि के दिन बुध कर रहा है राशिपरिवर्तन, वृष सहित इन 5 राशियों को होगा अपार धनलाभ

तुला राशि
बुध आपके पाचवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से जीवनसाथी के साथ आपकी थोड़ी अनबन हो सकती है। इस दौरान आपको विद्या का लाभ पाने के लिये उचित मेहनत की आवश्यकता है। इसके अलावा आपको अपने पिता के स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना चाहिए। तो बुध के शुभ फल प्राप्त करने के लिए और अशुभ स्थितियों से बचने के लिए गाय की सेवा करें, उसे अपने हाथों से हरी घास खिलाएं।

वृश्चिक राशि
बुध आपके चौथे स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको अपनी मेहनत के बल पर भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। आपको भूमि-भवन, वाहन का लाभ मिलेगा। इस दौरान किसी भी कार्य के प्रति आपका धैर्य आपकी सफलता का सूचक होगा। 1 अप्रैल तक बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए और अशुभ फलों से बचने के लिए अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं या थोड़ा-सा केसर एक डिब्बी में लेकर अपने पास रख लें।

Image Source : india tvमहाशिवरात्रि के दिन बुध कर रहा है राशिपरिवर्तन, वृष सहित इन 5 राशियों को होगा अपार धनलाभ

धनु राशि
बुध आपके तीसरे स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते बेहतर बने रहेंगे। आपको अपने कार्यों में भाई-बहनों का हर तरह से सहयोग प्राप्त होगा। आर्थिक रूप से भी 1 अप्रैल तक का समय आपके लिए फेवरेबल रहेगा। लिहाज़ा बुध के शुभ फल सुनिश्चितकरने के लिए सुबह उठकर फिटकरी से अपने दांत साफ करें।

मकर राशि
बुध आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको संतान सुख पाने के लिए कोशिशें करनी पड़ेगी। व्यापार में वृद्धि के लिए भी आपको अपनी मेहनत जारी रखनी चाहिए। 1 अप्रैल तक बुध के अशुभ फलों से बचने के लिए और शुभ फल प्राप्त करने के लिए आपको अपने पास चांदी की कोई चीज़ रखनी चाहिए।

Image Source : india tvमहाशिवरात्रि के दिन बुध कर रहा है राशिपरिवर्तन, वृष सहित इन 5 राशियों को होगा अपार धनलाभ

कुंभ राशि
बुध आपके पहले स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको राजा के समान सुख प्राप्त होगा। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे। आपको हर तरह के भौतिक सुख-साधनों की प्राप्ति में सहायता प्राप्त होगी और पैसों से संबंधित आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। 1 अप्रैल तक बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए हरे रंग की वस्तुओं का दान करें।

मीन राशि
बुध आपके बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको मेहनत के बल पर धन लाभ होगा। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। साथ ही आपके पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। जीवनसाथी से भी आपको सुख की प्राप्ति होगी। अगर आप इस दौरान थोड़ा अपने खर्चों पर लगाम लगाकर रखेंगे, तो सब अच्छा होगा । 1 अप्रैल तक बुध के इन शुभ फलों को प्राप्त करने के लिए और अशुभ फलों से बचने के लिए मंदिर में मिट्टी का घड़ा दान करें।

Latest Lifestyle News