A
Hindi News लाइफस्टाइल राशिफल यह नीला ग्रह कर रहा है कुंभ राशि पर प्रवेश, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

यह नीला ग्रह कर रहा है कुंभ राशि पर प्रवेश, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

आचार्य इंदु प्रकाश से के अनुसार आज पूरा दिन, पूरी रात पार करके अगली सुबह 04:57 पर नेपच्यून, यानी वरूण ग्रह कुंभ राशि में वक्री होगा और 25 नवंबर की सुबह 06:39 तक वक्री ही रहेगा। उसके बाद कुंभ राशि में ही फिर से मार्गी हो जायेगा।

neptune transit aquarius on 18 june 2018

मिथुन राशि
नेपच्यून आपके नवें स्थान पर वक्री होगा। नवां स्थान वैसे तो भाग्य का स्थान होता है। इससे भाग्य में बढ़ोतरी होती है, लेकिन वक्री नेपच्यून के प्रभाव से आपके भाग्य में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। 25 नवंबर तक लाभ पाने के लिये कभी बहुत अच्छी स्थिति बनेगी, तो कभी सब कुछ सामान्य गति से चलेगा। हालांकि आपके साथ निगेटिव कुछ भी नहीं होगा। इस बीच आपको धार्मिक जगहों पर जाने का मौका मिल सकता है। माता-पिता की सेवा करना आपके लिये लाभदायक रहेगा। अतः वक्री नेपच्यून के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिए घर में चावल खरीदकर लाएं, लेकिन इस्तेमाल न करें। इन चावलों को 25 नवंबर तक ऐसे ही रखा रहने दें। 25 नवंबर के बाद आप उन चावलों को अपने घर में इस्तेमाल कर सकते हैं।

कर्क राशि
नेपच्यून आपके आठवें स्थान पर वक्री होगा। आठवां स्थान वैसे तो अशुभ माना जाता है, लेकिन वक्री नेपच्यून के प्रभाव से 25 नवंबर तक आपके साथ सब कुछ सामान्य रहेगा और कोई भी ऐसी परिस्थिति नहीं बनेगी, जिसमें आपको परेशानी झेलनी पड़े। इस बीच आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से काफी हद तक राहत मिलेगी। अतः आपकी सेहत ठीक बनी रहेगी। अतः वक्री नेपच्यून के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये और अशुभ फलों से बचने के लिए अपने बड़े-बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लें। अगर संभव हो तो उनके पैर साफ पानी से भी धोएं।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News