A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा Recipe: ब्रेकफास्ट में बनाएं सेवई उपमा, ये रहा बनाने का सबसे आसान तरीका

Recipe: ब्रेकफास्ट में बनाएं सेवई उपमा, ये रहा बनाने का सबसे आसान तरीका

सेवई उपमा को वर्मिसेली उपमा भी कहा जाता है। इसे आप आसानी से ब्रेकफास्ट या स्नैक्स में बना सकते हैं। यह जितना खाने में टेस्टी है उतना ही बनाने में भी आसान है।

सेवई उपमा बनाने की सिंपल रेसिपी- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/SUNDSOUZA सेवई उपमा बनाने की सिंपल रेसिपी

सुबह-सुबह हमें भूख बहुत जोरों से लगती हैं। ऐसे में हम कोई चीज बनाने के बारे में सोचते हैं जो फटाफट बनकर तैयार हो जाए और खाने में टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी हो। ऐसे में आप सेवई उपमा बना सकते है। इसे वर्मिसेली उपमा के नाम से भी जाना जाता है। यह एक साउथ इंडियन डिश है। जिसे आप आसानी से ब्रेकफास्ट या स्नैक्स में बना सकते है। जानिए इसे बनाने का सिंपल तरीका

सेवई उपमा बनाने के लिए सामग्री  

  • 180 ग्राम भुनी हुई सेवई
  • 1 प्याज कटा हुआ
  • 2 टमाटर बारीक कटे हुए
  • 2 हरी मिर्च
  • एक चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  • एक चम्मच गरम मसाला
  • स्वादानुसार सेंधा या काला नमक
  • 1 गाजर कटी हुए
  • थोड़ी मटर
  • थोड़ी कटी हुई धनिया पत्तियां
  • 3-4 पुदीने की पत्तियां
  • थोड़ा घी या तेल

Recipe: घर पर यूं बनाएं टेस्टी कर्ड राइस, खाते ही आ जाएगा मजा

सेवई उपमा बनाने का तरीका 

एक कढ़ाई में तेल या घी डालकर गर्म करें। गर्म हो जाने के बाद प्याज डालकर हल्का ब्राउन करें। इसके बाद इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर फ्राई करें। इसके बाद इसमें गरम मसाला, टमाटर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। इसके बाद सब्जियां डालकर हल्का फ्राई करने के बाद इसमें ढाई कप पानी और स्वादानुसार नमक डाल दें।  इसके बाद इसमें वर्मीसेली डालें और धीमी आंच पर 5-10 मिनट के लिए पकाएं। इसके बाद धनिया और पुदीना से गार्निश करके गर्मा-गर्म सर्व करें। 

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

Recipe: सिर्फ 10 मिनट में घर पर बनाएं टेस्टी पीनट बटर, ये रहा बनाने का आसान तरीका

Recipe: घर पर ऐसे बनाएं टेस्टी पनीर बटर मसाला, बच्चे भी खाएंगे चाव से

Recipe: बची हुई रोटियों से घर पर ऐसे बनाएं डिलीशियस रोटी पिज्जा, बनाने का ये है तरीका

ज्यादा तला-भुना नहीं है पसंद तो बनाइए चने के कवाब, स्वाद में जबरदस्त और लगेंगे करारे-चटपटे

मसाला चाय इम्यूनिटी बूस्ट करने में है मददगार, जानिए घर पर बनाने का आसान तरीका

Latest Lifestyle News