A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा स्वाद से लेकर सेहत तक, मखाने की खीर का नहीं है कोई जवाब, ऐसे बनाएं घर पर

स्वाद से लेकर सेहत तक, मखाने की खीर का नहीं है कोई जवाब, ऐसे बनाएं घर पर

भारतीय घरों में हर शुभ काम की शुरुआत मीठा खाकर ही किया जाता है। वैसे आमतौर पर लोग अपने घरों में चावल की खीर बनाकर मीठे का लुत्फ उठाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी मखाने का खीर ट्राई किया है। जानिए इसे बनाने का सिंपल तरीका

Makhana Kheer- India TV Hindi Image Source : FREEPIK Makhana Kheer

हमारे घरों में बिना डिजर्ट के खाना हमेशा अधूरा माना जाता है। भारतीय घरों में हर शुभ काम की शुरुआत मीठा खाकर ही किया जाता है। वैसे आमतौर पर लोग अपने घरों में चावल की खीर बनाकर मीठे का लुत्फ उठाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी मखाने का खीर ट्राई किया है। स्वामी रामदेव के अनुसार मखाना खाने से बच्चों से लेकर बड़ों तक को लाभ मिलता है। इसका सेवन करने से जहां तनाव से राहत मिलती हैं तो दूसरी ओर अच्छी नींद लाने में, वजन कम करने में, लंबी उम्र तक जवां रखने में मदद करता है। साथ ही  यह सेहत के लिए भी काफी अच्छी है। चलिए आपको बताते हैं कि  घर पर कैसे बनाएं टेस्टी मखाने की खीर।

मखाने की खीर बनाने के लिए सामग्री

  1. आधा कप मखाना 
  2. 2 चम्मच घी
  3. थोड़ा सा इलाइची पाउडर
  4. 3 कप दूध
  5. स्वादानुसार शहद या शक्कर 
  6. बादाम, पिस्ता, काजू  टुकड़ों में कटा हुआ  

ऐसे नाएं मखाने की खीर

मखाने की खीर बनाने के लिए सबसे पहले पैन में थोड़ा सा घी डालकर मखानों को हल्का फ्राई कर लें। अब एक गहरा पैन रखें और उसमें दूध डालकर उबाल लें। उबाल जाने के बाद इसमें मखाने डाल दें। इसके बाद इसमें सभी ड्राई फूट्स डालकर अच्छी तरह से मिला लें। इसे गाढ़ा होने तक लगतार चलाएं। इसके बाद इलायची पाउडर और शहद या शक्कर डालकर 1-2 पकाने के बाद गैस बंद कर दें। आप चाहे तो खीर को गर्म या ठंडा सर्व कर सकते हैं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

इन बीमरियों से ग्रसित मरीज भूलकर भी न खाएं बादाम वरना फायदे की जगह होगा नुकसान

दूध से ही नहीं इन 5 सुपरफूड से भी कमजोर हड्डियों में भर जाएगी जान, कैल्शियम का मिलेगा फूल डोज़

नीम की पत्तियों के फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप, त्वचा के साथ इन समस्याओं में भी है कारगर

गैंस की आंच पर रोटी सेकना हो सकता है आपके लिए जानलेवा, शरीर को घेर लेंगी ये बीमारियां

Latest Lifestyle News