A
Hindi News लाइफस्टाइल ज़ायक़ा Sharad Purnima Kheer Recipe: शरद पूर्णिमा के दिन घर पर यूं बनाएं स्वादिष्ट खीर, ये रही सबसे आसान रेसिपी

Sharad Purnima Kheer Recipe: शरद पूर्णिमा के दिन घर पर यूं बनाएं स्वादिष्ट खीर, ये रही सबसे आसान रेसिपी

Sharad Purnima Kheer Recipe: आज हम आपको बताएंगे खीर बनाने की सबसे आसान और स्वादिष्ट रेसिपी के बारें में। आइए जानते हैं।

Sharad Purnima Kheer Recipe- India TV Hindi Image Source : FREEPIK Sharad Purnima Kheer Recipe

Highlights

  • इस साल 9 अक्टूबर 2022 को शरद पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाएगा।
  • मान्यताओं के अनुसार, इस दिन चांद रातभर अपनी चांदनी से अमृत की वर्षा करता है।

Sharad Purnima Kheer Recipe: इस साल 9 अक्टूबर 2022 को शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) का त्योहार मनाया जाएगा। इसे 'कोजागरी पूर्णिमा' (Kojagiri or Kojagara Purnima),  'कौमुदी व्रत' (Kamudi Vrat) और 'कुमार पूर्णिमा' (Kumar Purnima), 'महारास' या 'रास पूर्णिमा' (Maha Raas Leela or Raas Purnima) के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि शारदीय नवरात्रि खत्म होने के बाद शरद पूर्णिमा आती है, जिसका विशेष महत्व होता है। 

मान्यताओं के अनुसार, इस दिन चांद रातभर अपनी चांदनी से अमृत की वर्षा करता है। इसलिए शरद पूर्णिमा के दिन रात को खुले आसमान के नीचे खीर रखी जाती है। इस खीर में ओस के कण के रूप में अमृत की बूंदे गिरती हैं। फिर अगले दिन इस खीर को प्रसाद के तौर पर ग्रहण किया जाता है। कहा जाता है कि इसका सेवन करने से हर बीमारी से निजात मिलता है। ऐसे में शरद पूर्णिमा के दिन हर कोई अपने-अपने घरों पर खीर बनाता है। अगर इस शरद पूर्णिमा पर आप भी खीर बनाने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे खीर बनाने की सबसे आसान और स्वादिष्ट रेसिपी के बारें में। आइए जानते हैं। 

खीर बनाने के लिए सामग्री

  • आधा लीटर फुलक्रीम दूध
  • आधा कप बासमती चावल
  • 1-2 धागे केसर
  • आधा कप चीनी
  • एक चौथाई कप कसा हुआ नारियल
  • एक चौथाई कप छोटे टुकड़े में कटे हुए काजू
  • एक चौथाई कप छोटे टुकड़े में कटे हुए बादाम
  • एक चौथाई कप छोटे टुकड़े में कटे हुए पिस्ता
  • एक चम्मच इलायची पाउडर

खीर बनाने की विधि

  • खीर बनाने के लिए सबसे पहले चावल को धोकर 1 घंटे के लिए भिगोकर रख दें
  • दो चम्मच दूध में केसर भी भिगोंकर रख दें
  • उसके बाद एक पैन में दूध डालकर गर्म करें
  • जब दूध में उबाल आने लगे तब इसमें केसर और चावल डाल दें
  • इसके बाद गैस धीमी करके इसे पकाएं
  • जब ये पक जाएं तो गैस से उतारने के 8 -9 मिनट पहले इसमें चीनी और इलायची पाउडर, नारियल और सभी मेवे डालकर अच्छी तरह मिला लें
  • लीजिए बनकर तैयार हो गया आपका टेस्टी खीर
  • अब इसे एक बाउल में निकालकर पिस्ता और बादाम से गार्निश कर सर्व करें

ये भी पढ़ें - 

Sharad Purnima 2022: शरद पूर्णिमा पर एक साथ बन रहे है कई शुभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

Sharad Purnima 2022: शरद पूर्णिमा पर इन उपायों को करके मिलेगा प्यार, बेशुमार धन और सुख समृद्धि, जानिए मंत्र और पूजा विधि 

Chanakya Niti: सांप की तरह जहरीले होते हैं ये लोग, भूलकर भी न करें इनकी मदद वरना मौका पाते ही कर देंगे आप पर वार

 

 

 

Latest Lifestyle News