A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र भौम प्रदोष 2018 : राशिनुसार ऐसे करें भगवान शिव की पूजा, होगी हर मुराद पूरी

भौम प्रदोष 2018 : राशिनुसार ऐसे करें भगवान शिव की पूजा, होगी हर मुराद पूरी

प्रदोष काल सूर्यास्त के तुरंत बाद के समय, यानी रात्रि के प्रथम प्रहर को कहते हैं और कल के दिन त्रयोदशी तिथि के समय प्रदोष काल नहीं होगा। अतः प्रदोष व्रत आज ही के दिन किया जायेगा। आपको

Pradosh vrat

सिंह राशि
अगर आपने अपने बिजनेस पार्टनर से घर की किसी आर्थिक समस्या के लिये कुछ समय के लिये पैसा उधार ले रखा है, लेकिन अब वह समय पूरा होने से पहले ही आपसेपैसा वापस करने को कह रहा है या पैसों पर अधिक ब्याज लगाने की बात कर रहा है तो इस परिस्थिति से छुटकारा पाने के लिये आज के दिन आपको ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। अगर आप पाठ न कर पायें तो ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का ऑडियो भी सुन सकते हैं। ऑडियो आपको इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध हो जायेगा।

कन्या राशि
अगर आपके दाम्पत्य संबंधों की ऊष्मा कुछ कम हो गई है तो संबंधों में ऊष्मा को बढ़ाने के लिये आज के दिन आपको शाम के समय हनुमान जी के आगे हाथ जोड़कर प्रणाम करने के बाद मंगल के मूल मंत्र का जाप करना चाहिए। मंगल का मूल मंत्र इस प्रकार है- ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:। आज के दिन इस मंत्र का सात बार जाप करने से आपके दाम्पत्य संबंधों की ऊष्मा में बढ़ोतरी जरूर होगी।

तुला राशि
अगर आप संतान प्राप्ति की कामना रखते हैं तो अपनी कामना पूरी करने के लिये आज के दिन आपको भूमि पुत्र मंगल के मंत्र का जाप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- 'ॐ भूमि पुत्राय नमः' आज के दिन इस मंत्र का 108 बार जाप करने से आपकी संतान प्राप्ति की कामना जल्द ही पूरी होगी।

वृश्चिक राशि
अगर आप जल्द ही किसी इंटरव्यू के लिये जाने वाले हैं तो उसमें अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिये आज के दिन आप एक लाल या केसरिया रंग की ध्वजा लाएं और उसे एक डंडे की सहायता से हनुमान जी के मन्दिर की छत पर लगा दें। आज के दिन हनुमान जी के मन्दिर पर ध्वजा लगाने से इंटरव्यू में आपकी सफलता जरूर सुनिश्चित होगी।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News