A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र भौम प्रदोष 2018 : राशिनुसार ऐसे करें भगवान शिव की पूजा, होगी हर मुराद पूरी

भौम प्रदोष 2018 : राशिनुसार ऐसे करें भगवान शिव की पूजा, होगी हर मुराद पूरी

प्रदोष काल सूर्यास्त के तुरंत बाद के समय, यानी रात्रि के प्रथम प्रहर को कहते हैं और कल के दिन त्रयोदशी तिथि के समय प्रदोष काल नहीं होगा। अतः प्रदोष व्रत आज ही के दिन किया जायेगा। आपको

Pradosh vrat- India TV Hindi Pradosh vrat

धर्म डेस्क: आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और मंगलवार का दिन है। द्वादशी तिथि आज शाम 06:46 तक रहेगी, उसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जायेगी और हर माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है। वैसे तो त्रयोदशी तिथि कल दोपहर 03:34 तक रहेगी, लेकिन प्रदोष व्रत उस दिन किया जाता है, जिस दिन त्रयोदशी तिथि प्रदोष काल में होती है।

प्रदोष काल सूर्यास्त के तुरंत बाद के समय, यानी रात्रि के प्रथम प्रहर को कहते हैं और कल के दिन त्रयोदशी तिथि के समय प्रदोष काल नहीं होगा। अतः प्रदोष व्रत आज ही के दिन किया जायेगा। आपको ये भी बता दूं कि ये प्रदोष भौम प्रदोष है। जब प्रदोष व्रत मंगलवार के दिन पड़ता है तो भौम प्रदोष कहलाता है और भौम प्रदोष व्रत ऋण से मुक्ति के लिये किया जाता है। ऋण से मुक्ति के अलावा आज के दिन कुछ उपाय करके आपकी और किन समस्याओं का समाधान हो सकता है, आज हम इसकी चर्चा करेंगे।

कर्ज की किश्तों से बचने के लिये, अपने अन्दर पॉजिटिव ऊर्जा को बढ़ाने के लिये, भविष्य में आर्थिक परेशानी का सामना करने से बचने के लिये, जीवन में सब मंगल ही मंगल करने के लिये, दाम्पत्य संबंधों की ऊष्मा को बढ़ाने के लिये, संतान प्राप्ति की कामना जल्द ही पूरी करने के लिये, इंटरव्यू में सफलता सुनिश्चित करने के लिये, आर्थिक रूप से अपनी मेहनत का उचित फल पाने के लिये, भाईयों से अपने संबंधों को बेहतर करने के लिये, एक अच्छी सी जॉब पाने के लिये और घर में या कारोबार में धन की बढ़ोतरी करने के लिये आज के दिन क्या उपाय करने चाहिए-

मेष राशि
अगर आपने किसी से कर्जा ले रखा है और आप उसकी किश्त चुकाने के लिये सही समय का इंतजार कर रहे हैं, जिससे आपकी बाकी की किश्त भी जल्द से जल्द चुकती हो जायें, तो अब आपका इंतजार खत्म हो चुका है। कर्ज की किश्त चुकाने के लिये आज भौम प्रदोष का दिन बड़ा ही अच्छा है। आज मंगलवार के दिन कर्ज की एक किश्त चुकाने से आपकी बाकी की किश्ते भी बहुत जल्दी उतर जायेंगी।

वृष राशि
अगर आप अपने अन्दर पॉजिटिव ऊर्जा को बढ़ाना चाहते हैं और निगेटिव ऊर्जा को दूर करना चाहते हैं तो आज के दिन आपको सुबह स्नान आदि के बाद साफ कपड़े पहनकर सबसे पहले हनुमान जी के आगे सिर झुकाकर प्रणाम करना चाहिए। फिर कम से कम सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपके अन्दर पॉजिटिव ऊर्जा बढ़ेगी और निगेटिव ऊर्जा अपने आप दूर होती जायेगी।

मिथुन राशि
अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में आपको कभी ऐसी आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े, जब आपको कर्ज लेने की नौबत आ जाये तो ऐसी स्थिति से अपने आपको बचाये रखने के लिये आज के दिन आपको मंगल के इस मंत्र का जाप करना चाहिए- ॐ अंगारकाय नमः।‘ आज के दिन इस मंत्र का जाप करने से आपको भविष्य में कभी भी कर्ज लेने की नौबत नहीं आयेगी।

कर्क राशि
अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में सब मंगल ही मंगल हो तो ऐसी स्थिति सुनिश्चित करने के लिये आज के दिन आप एक चॉकलेट लीजिये और उस चॉकलेट को किसी नाई या दर्जी को गिफ्ट कर दीजिये। आज के दिन ऐसा करने से आपके जीवन में सब मंगल ही मंगल होगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News