A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र आज नहीं बन रहा है मुकदमा दायर करने का कोई शुभ मुहूर्त, जानें कब है अगली तिथि

आज नहीं बन रहा है मुकदमा दायर करने का कोई शुभ मुहूर्त, जानें कब है अगली तिथि

आचार्य इंदु प्रकाश  से जानें मुकदमा दायर करने का शुभ मुहूर्त।

court case shubh muhurat- India TV Hindi Image Source : INDIA TV court case shubh muhurat

आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि और मंगलवार का दिन है । नवमी तिथि आज सुबह सूर्योदय से पहले 05 बजकर 27 मिनट से शुरू होकर चुकी है और देर रात 03 बजकर 33 मिनट तक रहेगी | आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार कल यानि 21 अक्टूबर की रात 10 बजकर 27 मिनट से शुरू होकर आज यानि कि 22 अक्टूबर की शाम 07 बजकर 55 मिनट तक साध्य योग चलेगा | इस योग में कोई भी कार्य सीखने या करने में पूर्ण रूप से सफलता मिलती है | साथ ही कल यानि कि 21 अक्टूबर की शाम 05 बजकर 33 मिनट से शुरू होकर आज यानि कि 22 अक्टूबर की शाम 04 बजकर 39 मिनट तक पुष्य नक्षत्र चलेगा |

Vastu Tips: आयताकार भूमि पर होटल का निर्माण करना होगा फायदेमंद, बिजनेस में होगा मुनाफा 

आकाशमंडल में स्थित 27 नक्षत्रों में से पुष्य आठवां नक्षत्र है। यह एक शुभ नक्षत्र है। इस नक्षत्र के दौरान शुभ कार्य करने से सफलता मिलती है। नए सामान जैसे सोना-चांदी की खरीदारी के लिए भी पुष्य नक्षत्र बड़ा ही शुभ है। पुष्य का अर्थ होता है- पोषण करने वाला। आपको बता दूं कि पुष्य नक्षत्र की राशि कर्क है। इस नक्षत्र के चारों चरण कर्क राशि में ही आते हैं। साथ ही पुष्य नक्षत्र का प्रतीक चिन्ह गाय के थन को माना जाता है | 

Diwali 2019: दिवाली से पहले घर ले आएं कौड़ी, श्रीयंत्र सहित ये 7 चीजें, कभी नहीं होगी धन की कमी

आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार मुकदमा दायर करने या अपनी बात रखने के योग की यानि कि यायीजयद योग आज नहीं बन रहा है। अब ये योग 2 नवंबर को रात 01:30 से सूर्योदय तक रहेगा। इसके बाद बात करते हैं सर्वार्थसिद्धि योग यानि कि सारे काम बनाने वाले योग की शाम 04:39 से सूर्योदय तक रहेगा। जानें कैसा रहेगा आपका शुभ मुहूर्त। 

Latest Lifestyle News