A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र तुलसी की पत्तियों से करें ये छोटा सा उपाय, होगी हर मनोकामना पूर्ण

तुलसी की पत्तियों से करें ये छोटा सा उपाय, होगी हर मनोकामना पूर्ण

तुलसी श्री विष्णु जी की प्रिय चीज़ों में से एक है और आज श्री विष्णु की उपासना का दिन बृहस्पतिवार है, तो आज हम तुलसी से जुड़े कुछ खास उपायों के बारें में बताएंगे।

basil

नौकरी संबंधी समस्या के लिए
शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पौधे में देवताओं का वास माना जाता है। इसकी जड़ में सभी तीर्थ, मध्य भाग, यानी तने में सभी देवी-देवता और इसकी ऊपरी शाखाओं में चारों वेदों का स्थान माना गया है, अर्थात् तुलसी की नित्य रूप से पूजा करने पर सभी तीर्थों का पुण्य, सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद और वेदों का ज्ञान प्राप्त होता है।

अगर नौकरी में किसी सीनियर या किसी उच्चाधिकारी की वजह से आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो सोमवार के दिन तुलसी के सोलह बीज, जिसे मंजरी भी कहते हैं लेकर सफेद कपड़े में बांधकर घर के किसी कोने में दबा दें। उस व्यक्ति के साथ आपके संबंधों में सुधार आने लगेगा और वह आपके काम में रूकावटें डालना बंद कर देगा।

हर काम में सफलता के लिए
अपने कामों की सफलता सुनिश्चित करने के लिये किसी मंदिर से तुलसी के पौधे की जड़ को निमंत्रण देकर अपने घर लेकर आएं और उसे गंगाजल मिले पानी से धोकर उचित स्थान पर रखकर उसका पूजन करें। पूजन के बाद इस जड़ को पीले कपड़े में लपेटकर अपने दाएं हाथ पर बांध लें। ऐसा करने से आपको अपने कामों में सफलता मिलेगी, साथ ही धन संबंधी परेशानियों में भी राहत मिलेगी।

अगली स्लाइड में पढ़ें और उपायों के बारें में

Latest Lifestyle News