A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Ganesh Chaturthi 2020: इन 6 ट्रिक्स को करें ट्राई, चुटकियों में समझ जाएंगे कौन सी मूर्ति है मिट्टी की और कौन सी पीओपी से बनी

Ganesh Chaturthi 2020: इन 6 ट्रिक्स को करें ट्राई, चुटकियों में समझ जाएंगे कौन सी मूर्ति है मिट्टी की और कौन सी पीओपी से बनी

अगर आप भी बप्पा की मूर्ति बाजार से लेने जा रहे हैं तो आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि मिट्टी की मूर्ति और प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति में कैसे पहचान करें।

Lord Ganesha - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/INSIGHTSONA Lord Ganesha 

गणेश जी की मूर्ति बाजार में लेने जाएं तो सबसे पहले लोग इस बात को लेकर ही कन्फूज रहते हैं कि जो मूर्ति वो देख रहे हैं वो प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) से बनी है या फिर मिट्टी से। कई बार हाथ में मूर्ति को पकड़ने और उसे अच्छी तरह से देखने के बाद भी ये पहचान कर पाना मुश्किल होता है। यहां तक कि कई बार वो दुकानदार से भी पूछते हैं। कई दुकानदार तो पूछने पर बता देते हैं कि कौन सी मूर्ति किस मटीरियल से बनी है तो कुछ सच नहीं बोलते। अगर आप भी बप्पा की मूर्ति बाजार से लेने जा रहे हैं तो आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि मिट्टी की मूर्ति और प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति में कैसे पहचान करें।

मिट्टी और प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्ति में ऐसे करें पहचान

  • गणेश जी की मूर्ति मिट्टी की बनी है या नहीं इसे आप सबसे पहले भार से पता कर सकते हैं।
  • मिट्टी से बनी प्रतिमा हमेशा पीओपी यानी कि प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्ति की अपेक्षा भारी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि मिट्टी की मूर्ति के अंदर चारा और मिट्टी भरी होती है। 
  • मिट्टी की मूर्ति अंदर से ठोस होती है जबकि पीओपी की मूर्ति अंदर से खोखली होती है। 
  • प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी प्रतिमा को उंगली से हल्का ठोकने पर खनक की आवाज आती है। इसके विपरीत मिट्टी की मूर्ति में ऐसा नहीं होता।
  • मिट्टी की मूर्ति विसर्जन करने पर आसानी से पानी में घुल जाती है जबकि पीओपी से बनी मूर्ति पानी में घुलती नहीं और न ही उसमें डूबती है। 
  • पीओपी की मूर्तियों पर गहरे और चमकदार रंग से सजावट होती है। इसके साथ ही इन मूर्तियों में मिट्टी की मूर्तियों की तुलना में ज्यादा फिनिशिंग होती है। 

मिट्टी की मूर्ति के फायदे

  • मिट्टी की मूर्ति सबसे ज्यादा शुद्ध मानी जाती है
  • इसे बनाने में किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता
  • पानी में आसानी से घुल जाने के कारण इस मूर्ति को आप घर पर ही विसर्जित कर सकते हैं
  • मिट्टी की मूर्ति इको- फ्रेंडली होती है
  • इस मूर्ति से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है

पीओपी यानी प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति के नुकसान

  • ये मूर्ति पानी में नहीं घुलती है
  • नदी में विसर्जित करने पर नदी के तल पर जमा हो जाता है। इस पानी को पीने से हाई कैल्शियम की वजह से पथरी भी हो सकती है
  • नदी में मौजूद अन्य जीवों के लिए नुकसानदायक
  • इन मूर्तियों में हैवी मेटल वाले रंगों का इस्तेमाल किया जाता है तो पानी को दूषित कर देता है

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

Ganesh Chaturthi 2020: घर पर पहली बार कर रहे हैं गणेश जी की स्थापना तो ध्यान में रखें ये 10 बातें

इस चतुराई की वजह से भगवानों में सर्वश्रेष्ठ बने गणेश, जान लेंगे ये कथा तो नहीं पड़ेगी किसी तीर्थ में जाने की जरूरत

Ganesh Chaturthi Recipe: गणपति बप्पा को लगाएं मोतीचूर के लड्डू का भोग, जानें बनाने का आसान तरीका

Ganesh Chaturthi Recipe: बप्पा को सबसे ज्यादा पसंद है मोदक, इस आसान तरीके से बनाकर लगाएं भोग

Latest Lifestyle News