A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु टिप्स: आग्नेय कोण में हरे रंग की मोमबत्ती लगाना होता है अच्छा, बिजनेस में होती है तरक्की

वास्तु टिप्स: आग्नेय कोण में हरे रंग की मोमबत्ती लगाना होता है अच्छा, बिजनेस में होती है तरक्की

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश बात करेंगे आग्नेय कोण, यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में कैंडल्स लगाने के बारे में।

Green Candle- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/GYPSYHERBSHOPPE Green Candle

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश बात करेंगे आग्नेय कोण, यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में कैंडल्स लगाने के बारे में। वास्तु शास्त्र के अनुसार आग्नेय कोण, यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में हरे रंग की कैंडल्स लगाना अच्छा होता है।

दरअसल, आग्नेय कोण का संबंध काष्ठ तत्व से है और काष्ठ तत्व का संबंध हरे रंग से है। अतः आग्नेय कोण, यानी दक्षिण-पूर्व दिशा में हरे रंग की कैंडल्स लगानी चाहिए। इस दिशा में हरे रंग की कैंडल्स लगाने से आपके बिजनेस का विकास होता है। खासकर कि आपकी बड़ी बेटी को अपने करियर में ऊंचाईयों छूने को मिलती है।

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

वास्तु टिप्स: ईशान कोण में इस रंग की लगानी चाहिए मोमबत्ती, जीवन की सारी परेशानियां हो जाती हैं दूर​

वास्तु टिप्स: नैऋत्य कोण में इस रंग की मोमबत्ती लगाना होता है शुभ, पेट से संबंधित परेशानियों से मिलता है छुटकारा

वास्तु टिप्स: उत्तर-पश्चिम दिशा में इस रंग की मोमबत्ती लगाने से मिलता है शुभ फल

वास्तु टिप्स: पूर्व दिशा में हरे रंग की कैंडल लगाना होता है शुभ, घर के बड़े बेटे की हमेशा बनी रहती है गति

वास्तु टिप्स: घर में विंड चाइम लगाना होता है अच्छा, सुख-समृद्धि के साथ लाती है पॉजिटिव एनर्जी भी

Latest Lifestyle News