Thursday, April 25, 2024
Advertisement

वास्तु टिप्स: पूर्व दिशा में हरे रंग की कैंडल लगाना होता है शुभ, घर के बड़े बेटे की हमेशा बनी रहती है गति

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश चर्चा करेंगे कि किस दिशा में कौन-से रंग की कैंडल्स लगाने से क्या शुभ फल मिलते हैं।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: August 19, 2020 6:29 IST
Green Candle- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/_ELIA.ART_ Green Candle

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश ने कल बात की थी सभी दिशाओं के अनुसार अलग-अलग रंग की कैंडल्स लगाने के बारे में और आज हम विस्तार से इस विषय पर चर्चा करेंगे कि किस दिशा में कौन-से रंग की कैंडल्स लगाने से क्या शुभ फल मिलते हैं। इस कड़ी में सबसे पहले बात करेंगे पूर्व दिशा में हरे रंग की कैंडल्स लगाने के बारे में।

ये तो हमने आपको कल ही बता दिया था कि वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा में हरे रंग की कैंडल्स का चुनाव करना चाहिए। दरअसल, पूर्व दिशा का संबंध काष्ठ से है और काष्ठ का संबंध हरे रंग से है। अतः इस दिशा में हरे रंग की कैंडलेस लगाने से आपको उस दिशा से संबंधित शुभ फलों की प्राप्ति होगी। 

पूर्व दिशा में हरे रंग की कैंडल्स लगाने से आपके ज्येष्ठ पुत्र, यानी घर के बड़े बेटे की जीवन की गति हमेशा बनी रहती है। उसकी सफलता के मार्ग में किसी तरह की परेशानी नहीं आती। साथ ही इससे आपके पैर मजबूत रहते हैं और पैर संबंधी बीमारियों से आपको छुटकारा मिलता है।

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

वास्तु टिप्स: घर में विंड चाइम लगाना होता है अच्छा, सुख-समृद्धि के साथ लाती है पॉजिटिव एनर्जी भी

वास्तु टिप्स: पर्स के अंदर भूल कर कर भी नहीं रखें ये चीजें, हो सकता है आर्थिक नुकसान

वास्तु टिप्स: पानी से भरी सुराही घर में रखें जरूर, कभी नहीं होगी धन की कमी

वास्तु टिप्स: शव के समान होते हैं सूखे फूल, कभी नहीं रखें घर पर

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement