A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र June Calendar 2019: जून माह में पड़ रहे हैं गंगा दशहरा से लेकर ईद तक बड़े व्रत एवं त्‍यौहार, देखें पूरी लिस्ट

June Calendar 2019: जून माह में पड़ रहे हैं गंगा दशहरा से लेकर ईद तक बड़े व्रत एवं त्‍यौहार, देखें पूरी लिस्ट

June Calender 2019:  ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के साथ जून माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह की शुरुआत मासिक शिवरात्रि के साथ हो चुकी है। इस माह में कई महत्वपूर्ण व्रत और-त्योहार पड़ रहे हैं।

June Calender- India TV Hindi June Calender

June Calender 2019:  ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के साथ जून माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह की शुरुआत मासिक शिवरात्रि के साथ हो चुकी है। इस माह में कई महत्वपूर्ण व्रत और-त्योहार पड़ रहे हैं।

जून माह की तीसरी तारीख को वट सावित्री व्रत के साथ शनि जयंती और सोमवती अमावस्या जैसे शुभ दिन पड़ रहा है। जो इस नाह 2 एकादशी के साथ पूर्णिमा पड़ रही है।

वहीं दूसरी ओर इस्‍लामी कैलेंडर के अनुसार, साल की सबसे पहली ईद 5 जून को मनाई जाएगी। जानें इस माह के पूरे व्रत और त्योहारों के बारें में।

जून महीने में पड़ेंगे ये व्रत एवं त्‍यौहार
03 जून    वैशाख अमावस्या, वट सावित्री व्रत, शनि जयंती
04 जून    बड़ा मंगल
05 जून    रंभा तीज, ईद उल- फितर
07 जून    श्रुति पंचमी जैन
08 जून    अरण्य षष्ठी
10 जून    दुर्गाष्टमी, मां धूमावती जयंती
11 जून    बड़ा मंगल
12 जून    गंगा दशहरा
13 जून    निर्जला एकादशी
14 जून    प्रदोष व्रत
15 जून    मिथुन संक्रांति
17 जून    ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, संत कबीर जयंती
18 जून    गुरु हरगोविंद सिंह जयंती
20 जून    संकष्टी चतुर्थी
29 जून    योगिनी एकादशी
30 जून    प्रदोष व्रत

ये भी पढ़ें-

सोमवती अमावस्या और शनि जयंती एक ही दिन, आज भूलकर भी न करें ये काम होगा भारी नुकसान

शनि जयंती: शनि शिंगणापुर मंदिर में प्रवेश से पहले इन नियम को मानना है जरूरी

साप्ताहिक राशिफल 3 से 9 जून: कैसा बीतने वाला है महीने का पहला सप्ताह, जानिए पूरी राशि का हाल

Latest Lifestyle News