A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Karwa Chauth 2019: इस बार करवा चौथ पर बन रहा है कई सालों बाद विशेष संयोग, साथ ही जानें व्रत और सरगी खाने का शुभ मुहूर्त

Karwa Chauth 2019: इस बार करवा चौथ पर बन रहा है कई सालों बाद विशेष संयोग, साथ ही जानें व्रत और सरगी खाने का शुभ मुहूर्त

Karwa chauth 2019: कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है।

Karwa chauth 2019- India TV Hindi Image Source : PIXABAY Karwa chauth 2019

Karwa chauth 2019:  कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार मनाया जाता है। इस बार करवा चौथ का विशेष महत्व है क्योंकि इस दिन रोहिणी नक्षत्र के साथ-साथ सूर्य तुला राशि में प्रवेश करेगा। ऐसा संयोग कई सालों बाद पड़ रहा है। इस आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार चतुर्थी तिथि 17 अक्टूबर सुबह 06 बजकर 49 मिनट से शुरू होगी जो 18 अक्टूबर को सुबह 07 बजकर 29 मिनट तक चलेगी | जिसके कारण उपवास का समय करीब 13 घंटे होगा।

इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर शाम को चांद के दर्शन करके अर्ध्य देती हैं। जिसके बाद ही वह अपना उपवास तोड़ती हैं। अपने पति की लंबी उम्र के लिये करवाचौथ का व्रत किया जाता है। 17 अक्टूबर को चन्द्रोदय 06 बजकर 41 मिनट पर होगा ।

करवा चौथ में सरगी खाने का शुभ मुहूर्त
चतुर्थी तिथि 17 अक्टूबर सुबह 06 बजकर 49 मिनट से शुरू होगी। जिसके कारण इससे पहले महिलाओं को सरगी खानी होगी।

चांद निकलने का समय-  06 बजकर 41 मिनट
करवा चौथ का व्रत का समय-  सुबह 06 बजकर 49 मिनट से शाम 06 बजकर 41 मिनट तक।

Karva Chauth 2019: करवा चौथ के लिए जरूरी है ये सामग्री और सोलह श्रृंगार, देख लें पूरी लिस्ट

Karwa Chauth 2019: इस करवा चौथ ट्राई करें ये खूबसूरत और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स

Latest Lifestyle News