A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Navratri 2019: मां दुर्गा की चाहते हैं कृपा तो नवरात्र में जरूर करें इन नियमों का पालन

Navratri 2019: मां दुर्गा की चाहते हैं कृपा तो नवरात्र में जरूर करें इन नियमों का पालन

मां की आराधना के साथ-साथ कुछ नियम होते है उनका पालन करना बहुत ही जरूरी होता है।

Navratri 2019- India TV Hindi Navratri 2019

Navratri 2019: नवरात्र के दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। हम मां को प्रसन्न करने के लिए तमाम प्रयत्न करते है ताकि उनकी कृपा हमारे ऊपर सदा बनी रहे लेकिन हम ये भूल जाते है कि मां की आराधना के साथ-साथ कुछ नियम होते है जिनका पालन करना बहुत ही जरूरी होता है। 29 सितंबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। जानें ऐसे कौन से काम है जिन्हें शारदीय नवरात्रि के दिनों में करने से बचना चाहिए।

काले वस्त्र से बनाएं दूरी
सनातन धर्म में पूजा-पाठ करते समय काले कपड़े पहनने में मनाही है। क्योंकि इस रंग से नकारात्मक ऊर्जा तेजी से आपकी ओर आकर्षित होती है। इसी कारण पूजा करते समय काले रंग का कपड़ा छोड़कर किसी भी रंग के कपड़े पहन सकते हैं।

दाढ़ी, नाखून व बाल काटना वर्जित
नवरात्र में व्यक्ति को दाढ़ी, नाखून व बाल नहीं कटवाने चाहिए। शास्त्रों ने इस कार्य को नवरात्र में साफ़ मना किया है।

Navratri 2019: नवरात्रि के 9 दिन, मां दुर्गा के नौ रुपों को लगाएं ये 9 भोग

चमड़े की चीजों से बनाएं दूरी
मातारानी की पूजा के दौरान चमड़े की चीजों का इस्तेमाल न करें। जैसे बेल्ट, पर्स, चप्पल आदि।

ब्रह्मचर्य का पालन करें
नवरात्र के दिनों में जो लोग व्रत या फिर मां की पूजा-अर्चना करते है उन्हें पूरे नौ दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना होगा। माना जाता है कि नवरात्र में शारीरिक संबंध बनाने से पूजा का फल नहीं मिलता है।

Navratri 2019: एक क्लिक में पढ़ें मां दुर्गा की पूर्ण आरती- अम्बे तू है जगदम्बे काली

पीरियड्स में न करें पूजा
नवरात्र के दिनों में पवित्रता का विशेष ध्यान दिया जाता है। शास्त्रों में बताया गया है कि नवरात्र के दिनों में रजस्वला महिलाएं मंदिर में न ही जा सकती हैं और न ही पूजा-अर्चना कर सकती हैं।

मांस और मदिरा का प्रयोग ना करें
माता के नौ दिनों की भक्ति वाले दिनों में मनुष्य को मांस और मदिरा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

Navratri 2019: 29 सितंबर से शुरू हो रहे है नवरात्र, इस सामग्री के बिना है मां दुर्गा की है पूजा अधूरी

Latest Lifestyle News