A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Papankusha Ekadashi 2019: पापांकुशा एकादशी के दिन राशिनुसार करें ये खास उपाय, मिलेगा वैभव

Papankusha Ekadashi 2019: पापांकुशा एकादशी के दिन राशिनुसार करें ये खास उपाय, मिलेगा वैभव

आज पापांकुशा एकादशी है ।  हर एकादशी अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण होती है |

Papankusha ekadashi 2019- India TV Hindi Papankusha ekadashi 2019

आज पापांकुशा एकादशी है ।  हर एकादशी अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण होती है | आश्विन शुक्ल पक्ष की ये एकादशी सबका कल्याण करने वाली बतायी गयी है | आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है | कहते हैं आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने और व्रत करने से जीवन में वैभव की प्राप्ति होती है | साथ ही मनचाही इच्छाओं की पूर्ति होती है, घर में पैसों की बढ़ोतरी होती है, वैवाहिक जीवन सुखद बनता है, सभी कामों में सफलता मिलती है, बच्चों की तरक्की सुनिश्चित होती है और बिजनेस में वृद्धि होती है | अत: आज के दिन विभिन्न राशि वालों को कौन-से खास उपाय करने चाहिए। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से।

मेष राशि
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में कभी पैसों की तंगी न हो और आपके घर के भंडार हमेशा भरे रहें, तो आज के दिन शाम के समय आप विष्णु जी के सामने घी का दीपक जलाएं | साथ ही भगवान को बेसन के लड्डू का भोग लगाएँ और भोग लगाने के कुछ देर बाद उन लड्डूओं को प्रसाद के रूप में सबको बांट दें और थोड़ा-सा प्रसाद स्वयं भी ग्रहण कर लें | आज के दिन ऐसा करने से आपके घर के भंडार हमेशा भरे रहेंगे | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार मेष राशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

वृष राशि
अगर आप अपने वैवाहिक जीवन को सुखद बनाना चाहते हैं, तो आज के दिन एक लोटे में जल डालकर, उसमें थोड़ी-सी पिसी हुई हल्दी मिलाएं और उसमें एक सिक्का डाल कर अपने ऊपर से सात बार वारकर बहते पानी में बहा दें | आज के दिन ऐसा करने से आपका वैवाहिक जीवन सुखद बना रहेगा। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार वृष राशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

9 अक्टूबर राशिफल: कर्क राशि वालों को मिल सकती है गुड न्यूज, जानिए बाकी राशियों का हाल

मिथुन राशि
अपने घर की सुख-शांति के लिये और जीवन में तरक्की के लिये आज एकादशी के दिन रात के समय भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए भजन-कीर्तन करें | कहते हैं एकादशी की रात को जागकर भगवान का ध्यान करने से हजार वर्षों तक की गई तपस्या का फल प्राप्त होता है | अतः आज के दिन ऐसा करने से आपके घर की सुख शांति बनी रहेगी और जीवन में तरक्की भी होगी | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

कर्क राशि
अपने जीवनसाथी की बेहतरी के लिये आज के दिन 5 सुहागिन महिलाओं को घर पर आदरपूर्वक बुलाकर कुछ मीठा भोजन कराएं | अगर घर पर व्यवस्था नहीं हो पाती है, तो 5 सुहागिन महिलाओं के निमित्त भोजन निकालकर, उनके घर जाकर दे आयें | आज के दिन ऐसा करने से आपके जीवनसाथी की बेहतरी सुनिश्चित होगी | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार कर्कराशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

पूजा के समय सूती, रेशमी या ऊनी कपड़े से बने आसन का करें इस्तेमाल, सौभाग्य, लक्ष्मी की होगी प्राप्ति

सिंह राशि
अगर आप किसी भी काम में अपनी सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो आज के  दिन भगवान विष्णु की पूजा के समय एक हल्दी की गांठ पूजा स्थल पर रख लें और अगले दिन जब भी उस काम को करने के लिये घर से निकले तो उस हल्दी की गांठ को पीले कपड़े में लपेटकर अपने पास रख लें | आज के दिन ऐसा करने से आपको काम में सफलता जरूर मिलेगी |  वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार सिंह राशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

कन्या राशि
अपने बच्चों की तरक्की सुनिश्चित करने के लिये आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा के समय चन्दन घिसकर एक कटोरी में रख दें और जब पूजा समाप्त हो जाये तो दोनों हाथों से भगवान को पुष्पांजलि चढ़ाने के बाद उस कटोरी में से चन्दन लेकर अपने बच्चे के मस्तक पर तिलक लगा दें | चन्दन घिसते समय ध्यान रहे कि एक बार में इतना चन्दन घिस लें जो अगले 15 दिन तक, यानी अगली एकादशी तक चलता रहे और ये तिलक लगाने की प्रकिया भी आप अगली एकादशी तक जारी रखें | जब अगली एकादशी आये तो आप फिर से यही प्रक्रिया दोहरा सकते हैं | आज के दिन ऐसा करने से आपके बच्चे की तरक्की सुनिश्चित होगी |  वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार कन्या राशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

तुला राशि
अपने बिजनेस में वृद्धि के लिये आज के दिन एक तांबे का चौड़े मुंह वाला कलश लेकर, उसमें श्री विष्णु के किसी भी मन्दिर के मुख्य द्वार और गाय के खुर या पैर के नीचे की थोड़ी-सी मिट्टी लाकर रख दें | उस कलश को आप अपनी दुकान या ऑफिस के गेट के पास रख दें और नियमित रूप से 43 दिनों तक उस कलश को धूप दिखाएं | आज के दिन ऐसा करने से आपके बिजनेस में वृद्धि होगी | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार तुला राशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।  

वृश्चिक राशि
अपने परिवार के सदस्यों की समृद्धि के लिये आज के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान नारायण को अर्पित करें और घी के दीपक से उनकी आरती करें | आज के दिन ऐसा करने से आपके परिवार के सदस्यों की समृद्धि होगी | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार वृश्चिक राशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

धनु राशि
आपके ऊपर बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लंबे समय तक बना रहे और आपके बच्चे हमेशा आपका सम्मान करते रहें, इसके लिये आज के दिन पीपल के पेड़ की जड़ में एक लोटा जल चढ़ाएं |साथ ही श्री विष्णु के मंत्र का 21 बार जप करें | मंत्र इस प्रकार है –‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय | ‘
आज के दिन ऐसा करने से बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद हमेशा आपके ऊपर बना रहेगा। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार धनु राशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

मकर राशि
अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन की सारी समस्याएं जल्द ही दूर हो जायें और खुशियां आपके घर पर दस्तक दें, इसके लिये आज के दिन पीपल के तीन पत्ते लेकर उन पर लाल रोली से ‘श्री’ लिखकर भगवान विष्णु के मन्दिर में चढ़ा दें | साथ ही उन्हें दही में शक्कर मिलाकर भोग लगाएं|.......... आज के दिन ऐसा करने से आपके जीवन की सारी समस्याएं समाप्त हो जायेगी और खुशियाँ आपके घर पर दस्तक देंगी | ...........वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार मकर राशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

कुंभ राशि
अगर आप जल्द ही किसी नये काम की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो उस काम में अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिये आज के दिन गाय को गेहूं के आटे से बनी रोटी पर गुड़ रखकर खिलाएं | साथ ही गाय के खुर या पैर में थोड़ा-सा पानी डालकर आशीर्वाद लें | आज के दिन ऐसा करने से आपके काम की शुरुआत अच्छी होगी और साथ ही उसकी तरक्की भी सुनिश्चित होगी | वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार कुंभ राशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

मीन राशि
अगर आप अपने अंदर सकारात्मक विचारों का समावेश करना चाहते हैं, तो उसके लिये आज के दिन भगवान नारायण को केसर मिले दूध का भोग लगाएं और शाम के समय मन्दिर में घी का दीपक जलाकर श्री विष्णु की आरती करें | आज के दिन ऐसा करने से आपके अंदर सकारात्मक विचारों का समावेश होगा |वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार मीन राशि वालों के लिये ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

 

Latest Lifestyle News