A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु टिप्स: घर में भूल कर भी न रखें सूखे या मुरझाए फूल, फैलाते हैं नेगेटिविटी

वास्तु टिप्स: घर में भूल कर भी न रखें सूखे या मुरझाए फूल, फैलाते हैं नेगेटिविटी

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश बात करेंगे सूखे फूलों के बारे में।

Flower- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/BOZZIFLORESBOUTIQUE Flower

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश बात करेंगे सूखे फूलों के बारे में। घर में कभी भी सूखे हुए या मुरझाए हुए फूल नहीं रखने चाहिए। इसके बजाय ताजे और खुशबू वाले फूल रखने चाहिए। ताजे फूल अद्भुत रूप से ऊर्जा का सृजन करते हैं। इनके द्वारा उत्पन्न ऊर्जा पॉजिटीवली चार्जड होती है। 

चीनी वास्तु शास्त्र में इसे यांग एनर्जी के नाम से जाना जाता है। ताजे फूल जहां कहीं रहते हैं, वहां अन्य प्राणियों को अपनी पॉजिटिव ऊर्जा से सराबोर कर देते हैं, लेकिन यही फूल सूखते ही नकारात्मक ऊर्जा छोड़ने लगते हैं और सूखे फूलों के आस-पास रहने वाले जीवित मनुष्य अपनी ऊर्जा का क्षय महसूस करने लगते हैं। 

बीमार व्यक्ति के कमरे में ताजे फूलों का गुलदस्ता रामबाण साबित होता है, लेकिन यही फूल सूखने के बाद उनके लिये विषकारक बन सकते हैं। इसलिए फूलों के सूखने के बाद उन्हें तुरंत वहां से उठा लेना चाहिए।

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

वास्तु टिप्स: बेडरूम में दक्षिण-पश्चिम दिशा की तरफ रखना चाहिए पलंग

वास्तु टिप्स: ड्राइंग रूम में इस दिशा में रखना चाहिए सोफा और टेबल, तभी घर का माहौल रहेगा अच्छा

वास्तु टिप्स: घर में उत्तर दिशा का फर्श बनवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, धन-समृद्धि में होगी बढ़ोतरी

वास्तु टिप्स: उत्तरमुखी भवन में चारदिवारी का निर्माण करवाते समय ध्यान रखनी चाहिए ये बातें

वास्तु टिप्स: पूर्वमुखी घर में इन बातों का रखें ध्यान, होगा धन लाभ

Latest Lifestyle News