A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: बिजनेस अचानक से रुक गया है तो इस दिशा में कराएं काले रंग का पेंट, मिलेगा लाभ

Vastu Tips: बिजनेस अचानक से रुक गया है तो इस दिशा में कराएं काले रंग का पेंट, मिलेगा लाभ

अगर जीवन में व्यापार एकदम रुक गया हो, विकास नहीं हो रहा है तो ये वास्तु उपाय कीजिए।

Vastu Tips: बिजनेस अचानक से रुक गया हैं तो इस दिशा में कराएं कालें रंग का पेंट, मिलेगा लाभ- India TV Hindi Image Source : PEXEL.COM Vastu Tips: बिजनेस अचानक से रुक गया हैं तो इस दिशा में कराएं कालें रंग का पेंट, मिलेगा लाभ

वास्तु शास्त्र में हर रंग का अपना महत्व है। कई बार वास्तु दोष के कारण आपका व्यापार कम हो जाता है या रुक जाता है। ऐसे में आप काले रंग के इस्तेमाल से अपने व्यापार में आई रुकावट को दूर कर सकते हैं। 

दक्षिण-पूर्व दिशा में काले रंग का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर हां, तो क्यों किया जा सकता है। अगर नहीं, तो क्यों नहीं किया जा सकता है?

काले रंग का तत्व पानी है। पानी लकड़ी का पोषक है।  दक्षिण-पूर्व दिशा में थोड़ी-बहुत मात्रा में काला रंग करवाने से दक्षिण-पूर्व से जुड़े तत्वों को मदद मिलेगी। अगर जीवन में व्यापार एकदम रुक गया हो, विकास हो ही ना रहा हो और बड़ी बेटी परेशान हो, आप के कमर या कूल्हे में कोई तकलीफ हो गई हो तो दक्षिण-पूर्व दिशा के एकदम निचले हिस्से में थोड़ा-सा काला रंग करवाने से चीजों में सुधार होने लगता है। 

 

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

Vastu Tips: दक्षिण-पूर्व दिशा में इस रंग का इस्तेमाल करने से घरवालों को होती हैं कई परेशानियां

Vastu Tips: धन के देवता कुबेर की कृपा पाने के लिए इस दिशा में मुख करके सोएं, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Vastu Tips: आग्नेय कोण में हरे रंग का पेंट कराना माना जाता है शुभ, जानिए वजह

Vastu Tips: घर पर नहीं है तिजोरी या अलमारी तो इस दिशा में रखें पैसे, आर्थिक स्थिति रहेगी सही

Vastu Tips: घर की पूर्व दिशा में वास्तु दोष से सदस्यों के स्वभाव पर पड़ता है असर, जानिए इसे कैसे करें ठीक

Latest Lifestyle News