A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: चैत्र नवरात्रि की नवमी को इस दिशा में करें हवन, वास्तु दोष होगा शांत

Vastu Tips: चैत्र नवरात्रि की नवमी को इस दिशा में करें हवन, वास्तु दोष होगा शांत

नवरात्र स्पेशल वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु फ्रकाश से जानिए हवन की दिशा के बारे में। शास्त्रों में नवरात्र के दौरान नवमी तिथि को हवन करने की बात कही गयी है और आज नवमी तिथि है।

Vastu Tips: चैत्र नवरात्रि की नवमी को इस दिशा में करें हवन, वास्तु दोष होगा शांत- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/KAVITHA_CHINNAIYAN Vastu Tips: चैत्र नवरात्रि की नवमी को इस दिशा में करें हवन, वास्तु दोष होगा शांत

नवरात्र स्पेशल वास्तु शास्त्र में आज  आचार्य इंदु फ्रकाश से जानिए हवन की दिशा के बारे में।  शास्त्रों में नवरात्र के दौरान नवमी तिथि को हवन करने की बात कही गयी है और आज नवमी तिथि है। 

आपको बता दें कि देवी अष्टगंध के अलावा जौ, गुग्गुल, तिल इत्यादि से यज्ञ करने से उत्पन्न धुएं से न केवल व्यक्ति के दिमाग का माइंड एंड बॉडी कोऑर्डिनेशन ठीक होता है बल्कि घर के वास्तु में और घर की कलेक्टिव बायोक्लॉक में बड़े ही पॉजिटिव बदलाव आते हैं। पृथ्वी के उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों के बीच बहने वाली इलेक्ट्रो मैग्नेटिक तरंगों के बीच बसे हमारे घर में अग्नि कोण, हवन के लिए सबसे अच्छा होता है। 

घर के अग्नि कोण, यानि दक्षिण-पूर्व का कोना, यानि घर का वो हिस्सा जहां दक्षिण और पूर्व दिशायें मिलती हों, वहां बैठकर हवन करना सबसे अच्छा होता है। सही दिशा में किया गया हवन सही परिणाम देता है और उससे वास्तुदोष शांत होते हैं। हवन करने वाले व्यक्ति को भी दक्षिण-पूर्व में मुंह करके बैठना चाहिए। 

अन्य संबंधित खबरों के लिए करे क्लिक

Vastu Tips: वास्तु के अनुसार नवरात्रि में कन्या पूजन के दौरान इस दिशा में कराएं मुख, होगा शुभ

Vastu Tips: नवरात्रि के दिनों पर मां को किस बर्तन में चढ़ाए प्रसाद, भोग लगाने के तुरंत बाद करें ये काम

Vastu Tips: जानिए हवन सामग्री में होने चाहिए कौन से तत्व?

Vastu Tips: जानें पूजा के समय घंटी बजाने से क्या होता है लाभ?

Vastu Tips: आपकी कार आपके लिये किस तरह लकी साबित हो सकती है? जानें

Latest Lifestyle News