A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र आज की दोपहर राशिनुसार ऐसे करें भगवान सूर्य की पूजा, होगी हर मुराद पूरी

आज की दोपहर राशिनुसार ऐसे करें भगवान सूर्य की पूजा, होगी हर मुराद पूरी

सूर्यदेव की यह पूजा मनुष्य की आयु और आरोग्य की वृद्धि कराने वाली, धन-धान्य में वृद्धि कराने वाली, पशु, भूमि और भाग्य देने वाली है। आज मध्याह्न के समय हर किसी को सूर्य भगवान की पूजा अवश्य करनी चाहिए। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार क्या उपाय करें।

lord Sun- India TV Hindi lord Sun

धर्म डेस्क: आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है। आज विवस्वत सप्तमी है। आज के दिन मध्याहन के समय, यानी दोपहर के समय सूर्यदेव की पूजा-अर्चना करने का विधान है। आज के दिन मध्याहन के समय सूर्य भगवान की पूजा करने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होंगी।

सूर्यदेव की यह पूजा मनुष्य की आयु और आरोग्य की वृद्धि कराने वाली, धन-धान्य में वृद्धि कराने वाली, पशु, भूमि, पुत्र, मित्र और पत्नी का सहयोग प्रदान करने वाली, तेज, यश, कान्ति, विद्या और भाग्य देनेवाली है। अतः आज के दिन मध्याह्न के समय हर किसी को सूर्य भगवान की पूजा अवश्य करनी चाहिए।

आज के दिन सूर्यदेव की पूजा करने से कैसे आपके जीवन से दुःख, परेशानियां दूर होंगी, कैसे आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा, कैसे आपको भूमि-भवन की परेशानी से छुटकारा मिलेगा, कैसे दूसरों के बीच आपके नाम की चमक बढ़ेगी, कैसे आपका तेज कायम होगा, कैसे आपको अपने कामों में अपने भाग्य का, अपनी किस्मत का पूरा सहयोग मिलेगा, कैसे जीवन में सब कुछ अच्छा-अच्छा बना रहेगा, कैसे आप पढ़ाई-लिखाई में स्ट्राँग होंगे, कैसे आपको लंबी आयु की प्राप्ति होगी, कैसे आपके घर-परिवार की समृद्धि में बढ़ोतरी होगी, कैसे अपनी संतान के भविष्य को लेकर आपकी चिंताएं समाप्त होंगी, कैसे आपके दाम्पत्य संबंधों की ऊष्मा बरकरार रहेगी और कैसे मित्रों के साथ आपके संबंधों में मजबूती आयेगी। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से क्या करें राशिनुसार उपाय।

मेष राशि
अगर आप अपने जीवन में कभी भी कोई दुःख, परेशानी नहीं देखना चाहते हैं और साथ ही चाहते हैं कि जीवन में जो परेशानियां फिलहाल चल रही हैं, वो भी जल्द ही दूर हो जायें, तो इसके लिये आज के दिन आपको गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए। गायत्री मंत्र इस प्रकार है- 'ॐ भूर्भुव स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्।।' आज के दिन आपको गायत्री मंत्र का 11 बार जाप करना चाहिए। आज के दिन गायत्री मंत्र का जाप करने से आपके जीवन में कभी कोई दुःख या परेशानी नहीं आयेगी।

वृष राशि
अगर आपका स्वास्थ्य कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहा है तो अपना स्वास्थ्य फिर से बेहतर करने के लिये आज के दिन आपको दोपहर के समय पूरे 15 मिनट सूरज की रोशनी में बिताने चाहिए। साथ ही अपने घर के खिड़की और दरवाजे भी खोलकर रखने चाहिए। आज के दिन सूरज की रोशनी में कुछ समय बिताने से आपका स्वास्थ्य जल्द ही फिर से बेहतर हो जायेगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News