A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु टिप्स: इन रंगों का बैठक में करें इस्तेमाल, इंटीरियर में लग जाएंगे चार चांद

वास्तु टिप्स: इन रंगों का बैठक में करें इस्तेमाल, इंटीरियर में लग जाएंगे चार चांद

बैठक कक्ष बहुत ही महत्वपूर्ण जगह होती है, क्योंकि जब घर में कोई मेहमान या कोई आस-पड़ोस का आता है तो उसे बैठक में ही बिठाया जाता है।

<p>इन रंगों का बैठक में...- India TV Hindi Image Source : FREEPIK इन रंगों का बैठक में करें इस्तेमाल

Highlights

  • बैठक कक्ष में रंग का चयन करते समय अपने साथ-साथ दूसरों की पसंद या नापसंद का भी ख्याल रखना चाहिये
  • बैठक में ऐसे रंग का प्रयोग करना चाहिये जो बैठक के इंटीरियर में चार चांद लगा दें
  • बैठक कक्ष में सफेद, गुलाबी, पीला, क्रीम, हल्का भूरा रंग या फिर हल्के नीले रंग का चुनाव करना चाहिये

घर के हर कोने में रंगों का अपना अलग महत्त्व होता है, लेकिन अगर ये रंग घर के वास्तु के अनुसार किए जाएं तो इसके बेहद सकारात्मक और आश्यर्चजनक परिणाम मिलते हैं। वास्तु शास्त्र में आज जानिए बैठक कक्ष के रंग के बारे में, जहां पर हम आराम से बैठकर एक दूसरों से बात कर सकें और चाय की चुसकियां ले सकें। बैठक कक्ष बहुत ही महत्वपूर्ण जगह होती है, क्योंकि जब घर में कोई मेहमान या कोई आस-पड़ोस का आता है तो उसे बैठक में ही बिठाया जाता है।

इसलिए बैठक कक्ष में रंग का चयन करते समय अपने साथ-साथ दूसरों की पसंद या नापसंद का भी ख्याल रखना चाहिये। बैठक में ऐसे रंग का प्रयोग करना चाहिये जो बैठक के इंटीरियर में चार चांद लगा दें। 

बैठक कक्ष में सफेद, गुलाबी, पीला, क्रीम, हल्का भूरा रंग या फिर हल्के नीले रंग का चुनाव करना चाहिये। वास्तु शास्त्र में ये थी चर्चा बैठक के बारे में। उम्मीद है आप इस वास्तु टिप्स को अपनाकर भरपूर लाभ उठाएंगे

अन्य संबंधित खबरों के लिए क्लिक करें-

Vastu Tips: डाइनिंग रूम में कभी ना करें इस रंग का पेंट, जानें कौन सा कलर कराना होगा शुभ

Vastu Tips: पानी की टंकी बन सकती है दुर्भाग्य का कारण, इस दिशा में बिल्कुल भी ना रखें टैंक

Vastu Tips: उत्तर दिशा की ओर रखें पानी का घड़ा, बना रहेगा हमेशा वरूण देव का आर्शीवाद

Vastu Tips: झाड़ू इस्तेमाल करते समय बिल्कुल भी ना करें गलतियां, धन की देवी लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

Latest Lifestyle News