A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Shastra: घर में सूखे फूल रखने की भूलकर भी ना करें गलती, पड़ सकते हैं बड़ी मुश्किल में

Vastu Shastra: घर में सूखे फूल रखने की भूलकर भी ना करें गलती, पड़ सकते हैं बड़ी मुश्किल में

Vastu Shastra: फूल हमेशा अपने साथ ताजगी लाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में ताजे फूल जितनी पॉजिटिव एनर्जी लाते हैं, सूखे फूल उतनी ही तेजी से नेगिटिव एनर्जी क्रिएट करते हैं।

Dry Flowers- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM@VASTUTIPS4U Dry Flowers

Highlights

  • घर में सूखे फूल रखने के हैं नुकसान
  • ताजा फूल रखने से मिलेगी सकारात्मक उर्जा

Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र में आज इंदु प्रकाश से जानिए कि सूखे फूलों को अपने घर या दफ्तर में रखने से आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं। 

वैसे तो फूल हमेशा ही खूबसूतर लगते हैं इसलिए हम अपने घर में कई बार पुराने, मुरझाए और सूखे  फूलों को भी रखे रहते हैं। लेकिन आपको बता दें कि घर में कभी भी सूखे फूल नहीं रखने चाहिए। इसकी जगह ताजे फूल रखने चाहिए। 

ताजे फूल अद्भुत रूप से ऊर्जा का सृजन करते हैं। इनके द्वारा उत्पन्न ऊर्जा पॉजिटीवली चार्जड होती है। चीनी वास्तु शास्त्र में इसे यांग एनर्जी के नाम से जाना जाता है। ताजे फूल जहां रहते हैं वहां अन्य प्राणियों को अपनी ऊर्जा से सराबोर कर देते हैं। 

यही फूल सूखते ही नकारात्मक ऊर्जा छोड़ने लगते हैं और सूखे फूलों के ईर्द-गिर्द रहने वाले जीवित मनुष्य अपनी ऊर्जा का क्षय महसूस करते हैं। बीमार व्यक्ति के कमरे में ताजे फूलों का गुलदस्ता रामबाण साबित होता है, लेकिन यही फूल सूखते ही उनके लिये विषवाण बन जाते हैं। 

(डिस्क्लेमर: इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता। )

इसे भी पढ़ें-

Vastu Shastra: कॉन्फिडेंस की कमी के कारण नहीं ले पाते हैं सही फैसला, आज ही घर ले आएं लाफिंग बुद्धा

Vastu Tips: पर्स में न रखें इन चीज़ों को वरना होगा आर्थिक नुकसान, छा जाएगी कंगाली

Vastu Tips: ये चार आदतें बना सकती हैं आपको कंगाल, रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी

Latest Lifestyle News