A
Hindi News लाइफस्टाइल रिश्ते दिखें ये संकेत तो समझ लें कि सामने वाला कर रहा है आपसे Flirting

दिखें ये संकेत तो समझ लें कि सामने वाला कर रहा है आपसे Flirting

कई बार धोखे के कारण आप खुद को संभाल नहीं पाती है। ऐसे में अगर आप इस फ्लर्ट से बचना चाहती है तो इन सिंपल टिप्स को अपनाकर आसानी से बच सकती है। इन संकेतों को जानकर आप आसानी से इस बात को जान सकती है कि वह वास्तव में आपसे प्यार करता है कि सिर्फ फ्लर्ट कर रहा है

Flirting - India TV Hindi Flirting

नई दिल्ली: आज का समय बहुत ही मॉर्डन या कह सकते है कि प्यार के मामले में कुछ ज्यादा ही जागरुक है। जिसके कारण हर किसी को आसानी से इंप्रेस करना थोड़ा मुश्किल है। जिसके कारण उन्हें खुश करना बहुत ही कठिन है। आज के समय में प्यार के ज्यादा ब्रेकअप के किस्से सुनने में आ ही जाते है। कई बार धोखे के कारण आप खुद को संभाल नहीं पाती है। ऐसे में अगर आप इस फ्लर्ट से बचना चाहती है तो इन सिंपल टिप्स को अपनाकर आसानी से बच सकती है। इन संकेतों को जानकर आप आसानी से इस बात को जान सकती है कि वह वास्तव में आपसे प्यार करता है कि सिर्फ फ्लर्ट कर रहा है।

सोशल मीडिया
सोशल मीडिया पर उसके बर्ताव से भी आपको पता चल सकता है कि वह आपके बारे में क्‍या सोच रहा है। अगर वह लगातार आपको ऐसे पोस्‍ट और मीम्‍स में टैग करता रहता है जिन्‍हें पढ़कर आप खिलखिला उठती हैं तो समझ जाइए उसका इशारा। जब कोई आपके सामने बार-बार अपने सिंगल स्‍टेटस का शो ऑफ करे तो समझ जाइए वह कहना चाह रहा है, 'मैं सिंगल हूं, आप डेट पर चलेंगी?'

आंखे
कहते है कि कई बार जो बाते हम कह नहीं पात है वो बातें हमारी आंखे कह देती है। अगर कोई आपको घूरने के अलावा आप दोस्तों के साथ या फिर आने-जाने में मुस्कराता है। तो समझ लें उसका इशारा। अगर आपके बात करते समय उसका हाव भाव कुछ अलग ही हो तो समझ लें कि कुछ तो जरुर चल रहा है।

किसी भी तरह अपनी ओर ध्यान खींचना
किसी का ध्यान अपनी ओर खींचना या पिर उसे बताना कि हां मै आपको पसंद करता है। इस बात को बताने के लिए कई बार फ्लर्ट का सहारा ले लेता है। जो कई बार नजर नहीं आता है।

अचानक से छूना
यह स्‍पर्श ऐसा नहीं होता कि चलते-चलते किसी की कोहनी आप से छू जाए। इस टच की फीलिंग उससे कहीं ज्‍यादा गहरी होती है, जैसे अपका ध्‍यान अपनी ओर खींच रहा हो।
 
होते है परफेक्ट
ऐसे लोगों को हर चीज परफेक्ट चाहिए होता है। चाहे पिर आप ही क्यों न हो। ऐसे लोग कमिटमेंट नाम के शब्द से कोसों दूर रहते है लेकिन यह जब तक आपके साथ रिलेशनशिप में रहते है तो एक दम आपके ही रहते है। यह हर समय आपको स्पेशल फील कराते है।

ऐसे होते है नेचुरल फ्लर्ट्स
नैचरल फ्लर्ट्स को पता होता है कि कब और कहां बात खत्म करनी है। वे कभी भी किसी को धोखे में नहीं रखते और जो भी उनकी फीलिंग होती है सब सच-सच बताते हैं। वे किसी के दिल टूटने की वजह नहीं बनते। जानबूझकर या अनजाने में वे अपने लिए एक लिमिट तय करते ही हैं और उसी पर कायम रहते हैं। कैजुअल रिलेशंस के लिए फ्लर्ट्स से बेहतर कोई नहीं हो सकता।

शादी से पहले दिमाग में आते है ये अजीबो-गरीब सवाल, आप पहले ही जान लें

Study: अगर अपने रिश्ते को करना है मजबूत, तो बातचीत में इस एक शब्द का ज़रूर करें प्रयोग

सफल वैवाहिक जीवन में जीन की भूमिका होती है अहम: शोध

Latest Lifestyle News