A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा Taj Mahal Ticket Rate: ताजमहल का दीदार करना हुआ 5 गुना महंगा, अब चुकाने होंगे इतने रुपए

Taj Mahal Ticket Rate: ताजमहल का दीदार करना हुआ 5 गुना महंगा, अब चुकाने होंगे इतने रुपए

अब ताजमहल का दीदार करना आपके लिए थोड़ा मंहगा साबित हो सकता है। जी हां 10 दिसंबर से ताजमहल की टिकट के दाम बढ़ा दिए गए है। जिसके चलते आपको 200 रुपए ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा।

Taj Mahal- India TV Hindi Taj Mahal

नई दिल्ली: अब ताजमहल का दीदार करना आपके लिए थोड़ा महंगा साबित हो सकता है। जी हां 10 दिसंबर से ताजमहल की टिकट के दाम बढ़ा दिए गए है। जिसके चलते आपको 200 रुपए ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा। इस नए नियम के अनुसार पहले जहां आपको 50 रुपए में टिकट मिल जाता था। वहीं अपन घरेलू पर्यटकों को 250 रुपए देने होगे, जबकि विदेशी नागरिको को 1300 रुपए देने होंगे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा ताजमहल पर भीड़ प्रबंधन के लिए ये नई टिकट व्यवस्था लागू की जा रही है।

ताजमहल का टिकट 10 दिसंबर से महंगा होने जा रहा है। अभी तक घरेलू पर्यटक 50 रुपये और विदेशी पर्यटक 1100 रुपये में ताजमहल का दीदार करते थे, लेकिन अब देशी पर्यटकों को 250 रुपये और विदेशी पर्यटकों को 1300 रुपये प्रति टिकट देने होंगे। 200 रुपये का ये शुल्क शाहजहां और मुमताज की कब्रों वाले मुख्य गुम्बद तक जाने के लिए लगाया गया है।

राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान ने मुख्य संरचना में आगंतुकों की संख्या को कम करने में मदद के लिए मूल रूप से दो टिकट सुझाए थे। पर्यटन उद्योग ने टिकट के दाम बढ़ाने की निंदा की है, उसने इस कदम से पर्यटकों की संख्या में कमी होने की आशंका जताई है।

सावधान! फ्लाइट में बैठने से पहले इन चीजों को भूलकर भी न खाएं

अब इस ट्रेन से सफर के दौरान मिलेगा खूबसूरत वादियों का नजारा, बस चुकाने होंगे इतने रुपए

Travel Tips: क्रिसमस और नए साल पर इन बेस्ट टूरिस्ट प्लेस घूमने का कर सकते हैं प्लान, बजट सिर्फ 5,000 से 7,000 रुपए

Latest Lifestyle News