A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा भारत में है ऐसे मंदिर जहां प्रसाद में मदिरा पान करते हैं भगवान काल भैरव

भारत में है ऐसे मंदिर जहां प्रसाद में मदिरा पान करते हैं भगवान काल भैरव

नई दिल्ली: मार्गशीर्ष (अगहन) मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को काल भैरवाष्टमी कहते हैं। क्योंकि इस दिन काल भैरव जन्म हुआ था।  हिंदू धर्म के अनुसार माना जाता है कि काल भैरव भगवान शिव

भैरव नाथ मंदिर, उत्तराखंड
भगवान शिव के मंदिर केदारनाथ के पास काल भैरव का मंदिर स्थित है। यह मंदिर बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। जब सर्दी के मौसम में बर्फबारी की वजह से भगवान केदारनाथ के मंदिर के कपाट भक्तों के लिए बंद हो जाते है। तो इसी भैरव मंदिर मंदिर को ही मुख्य मंदिर मान कर भक्तगण पूजा-पाठ करते है।

साथ ही पुराणों के अनुसार इस मंदिर के बारें में माना जाता है कि भगवान भैरव को मां वैष्णो देवी से वरदान प्राप्त है। इसलिए, जो भक्त वैष्णोदेवी के दर्शन करता है, उसे यहां आकर भगवान भैरव के भी दर्शन करना अनिवार्य है। माना जाता है कि केदारनाथ के भैरव के दर्शन किए बिना वैष्णो देवी की यात्रा अधूरी है।

अगली स्लाइड में पढ़े और मंदिरों के बारें में

Latest Lifestyle News