A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा भारत में है ऐसे मंदिर जहां प्रसाद में मदिरा पान करते हैं भगवान काल भैरव

भारत में है ऐसे मंदिर जहां प्रसाद में मदिरा पान करते हैं भगवान काल भैरव

नई दिल्ली: मार्गशीर्ष (अगहन) मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को काल भैरवाष्टमी कहते हैं। क्योंकि इस दिन काल भैरव जन्म हुआ था।  हिंदू धर्म के अनुसार माना जाता है कि काल भैरव भगवान शिव

काल भैरव मंदिर, गुजरात
अहमदबाद की भुज शहर में भगवान काल भैरव का फेमस मंदिर है। यह मंदिर भी भगवान भैरव के दूसरें मंदिरों के अलग और खास है, क्योंकि यहां पर भगवान को खास तरह की शराब चढ़ाई जाती है। भगवान भैरव के दूसरें मंदिर में आप किसी भी तरह की शराब चढ़ा सकते है, लेकिन इस मंदिर में केवल ब्रांड की शराब चढ़ाई जा सकती है, लेकिन भगवान काल भैरव को केवल विदेशी ब्रांड्स की शराब ही भोग के रूप में दी जाती है।

Latest Lifestyle News