A
Hindi News लाइफस्टाइल सैर-सपाटा Travel Tips: बच्चों के साथ घूमने का है प्लान तो अपने साथ जरूर रखें ये चीजें

Travel Tips: बच्चों के साथ घूमने का है प्लान तो अपने साथ जरूर रखें ये चीजें

Best tips for travelling with children: बच्चों के साथ सफर पर निकलने से पहले अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आप अपनी ट्रिप को परिवार के साथ खूब एंजॉय करेंगे।

Best tips for travelling with children- India TV Hindi Image Source : FREEPIK Best tips for travelling with children

Travel Tips: स्कूल में गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं और ऐसे में बच्चे वेकेशन पर जाना पसंद करते हैं। बच्चों के साथ सफर पर निकलने से पहले माता पिता को बहुत सी तैयारियां करनी पड़ती हैं। अगर आप बिना तैयारी के बच्चे के साथ वेकेशन मनाने निकल जाएंगे तो मस्ती और मजे की जगह आपका वक्त तीमारदारी में भी बीत सकता है। ऐसे में अपने बच्चों के साथ ट्रिप पर जाने से पहले आपको क्या-क्या तैयारी करनी चाहिए इसकी एक लिस्ट हम आपको बताने वाले हैं। जिसके बाद आपका सफर हसीन हो जाएगा।

बच्चों के साथ सफर पर क्या ले जाएं (Handy things to carry while travelling with a kid)

  1. सबसे पहला ख्याल आपको ये रखना होगा कि बच्चों के सामान का एक अलग बैग तैयार करें। इससे सफर में आपको सामान निकालने में आसानी होगी।
  2. एक एक्सट्रा खाली बैग जरूर साथ लेकर जाएं। क्योंकि बच्चे कपड़े बहुत गंदे करते हैं ऐसे में उन्हें अलग बैग में रखना चाहिए ताकि इंफेक्शन का डर न रहे।
  3. अगर आप किसी पहाड़ी वाली जगह जा रहे हैं तो बच्चों के लिए गर्म कपड़े रखना बिल्कुल न भूलें।
  4. बच्चों को खिलाने के लिए ड्राई फ्रूट्स जरूर साथ में रखें। ताकि बच्चे को जब भूख लगे तो आप उसे दे सकें।
  5. बच्चों के लिए घर से नाश्ते यानी मठरी, खाखरा, नमक पारे आदि बनाकर ले जाएं। क्योंकि बाहर का खाना बच्चे की तबीयत खराब कर सकता है।
  6. घर से अपने साथ पीने का साफ पानी साथ लेकर जाएं और जब घर का पानी खत्म हो जाए तो बच्चे को बॉटल वाला मिनरल वॉटर ही पिलाएं।
  7. बच्चों के फवरेट खिलौने रखना बिल्कुल भी न भूलें। क्योंकि अगर बच्चा रोता है तो अपना खिलौना देखकर खुश हो जाएगा।
  8. डॉक्टर की सलाह लेकर बच्चों की बुखार और दस्त की जरूरी दवाएं अपने साथ जरूर रखें। 

यह भी पढ़ें: Chole Bhature खाने के हैं शौकीन तो इन 5 जगहों का जरूर चखें स्वाद, एक को Netflix ने बनाया वर्ल्ड फेमस 

समर वेकेशन पर जाने से पहले चेक कर लीजिए अपनी Travel kit, यहां देखें 15 सामान की लिस्ट

ट्रैकिंग में आजमाना चाहते हैं हाथ तो इस ट्रैक से करें शुरुआत, दिखेगा जन्नत जैसा नजारा

Latest Lifestyle News