A
Hindi News मध्य-प्रदेश बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लगी आग, कंप्यूटर, दस्तावेज और फर्नीचर समेत सब कुछ जलकर खाक

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लगी आग, कंप्यूटर, दस्तावेज और फर्नीचर समेत सब कुछ जलकर खाक

यातायात पुलिस और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बैंक का शटर तोड़कर आग बुझाई। लेकिन बैंक के अंदर सब कुछ जलकर पहले ही राख हो चुका था। पूरा बैंक धुएं से भरा हुआ था।

bank fire- India TV Hindi Image Source : INDIA TV आग लगने से बैंक में रखा सारा सामान जलकर खाक

मध्य प्रदेश के खंडवा में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में आज सुबह तड़के अचानक आग लग जाने से बड़ा नुकसान हुआ है। आग की चपेट में आने से बैंक में लगे कंप्यूटर सिस्टम, दस्तावेज और फर्नीचर जलकर खाक हो गए। आग लगने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस तथा दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की क्या वजह थी, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं लग पाई है।

घटना खंडवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन पुलिया स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की है। क्षेत्र के लोगों ने सुबह बैंक से धुंआ उठते देखा तब आग पता चला। उन्होंने तत्काल आग लगने की सूचना पुलिस को दी।

Image Source : india tvकोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची

धुएं से भरा था पूरा बैंक, शटर तोड़कर बुझाई आग

शहर में गश्त कर रही यातायात पुलिस और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बैंक का शटर तोड़कर आग बुझाई। लेकिन बैंक के अंदर सब कुछ जलकर पहले ही राख हो चुका था और पूरा बैंक धुएं से भरा हुआ था। पुलिसकर्मियों को आग बुझाने में काफी में मशक्कत करनी पड़ी।

(रिपोर्ट- प्रतीक मिश्रा)

यह भी पढ़ें-