A
Hindi News मध्य-प्रदेश Madhya Pradesh Assembly Election Result: रुझानों में भाजपा को प्रचंड बहुमत के बाद आया सीएम शिवराज का पहला बयान

Madhya Pradesh Assembly Election Result: रुझानों में भाजपा को प्रचंड बहुमत के बाद आया सीएम शिवराज का पहला बयान

शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ आगे बढ़ रही है। तो वहीं, कांग्रेस दहाई के आंकड़े में ही सिकुड़ती दिखाई पड़ रही है।

Madhya Pradesh Assembly Election Result- India TV Hindi Image Source : PTI Madhya Pradesh Assembly Election Result

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग के बाद रविवार को मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ आगे बढ़ रही है। तो वहीं, कांग्रेस दहाई के आंकड़े में ही सिकुड़ती दिखाई पड़ रही है। ऐसे में भाजपा के इस शानदार प्रदर्शन पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी पहला बयान सामने आ गया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है...

एमपी के मन में पीएम मोदी- शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा को रुझानों में मिले बहुमत पर कहा कि हमारे पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मन में है और मोदी जी के मन में मध्य प्रदेश है। उन्होंने जो यहां सभाएं और जनता से अपील की वो जनता के दिल को छु गई और उसी कारण ये रुझान आ रहे हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि हमारा विश्वास है कि हम शानदार बहुमत प्राप्त करेंगे।

अमित शाह और नड्डा को भी क्रेडिट

भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा, अश्निनी वैष्णव और भूपेंद्र यादव को भी क्रेडिट दिया है। शिवराज ने कहा कि मैनें पहले भी कहा था कि भाजपा विधानसभा चुनाव में कंफर्टेबल मेजोरिटी हासिल करेगी। शिवराज ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार और पीएम मोदी की योजनाओं ने राज्य में पार्टी की मदद की। उन्होंने ये भी कहा कि लाडली लक्ष्मी जैसी योजनाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण राज्य की बहनों के मन में भाजपा के लिए असीम प्रेम था। 

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh Election Results 2023 Live: मध्य प्रदेश में हो गया खेला! प्रचंड बहुमत पाती दिख रही बीजेपी, कांग्रेस पिछड़ी

ये भी पढ़ें- Assembly Election Results 2023 Live: मध्य प्रदेश में 'नाथ' पर भारी पड़ा कमल; राजस्थान में 'महारानी' आगे, 'जादूगर' पीछे